Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Hawaii Fire: हवाई में जंगल की आग बुझने के बाद हवा हुई जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 06:18 PM (IST)

    अमेरिका के हवाई के जंगल में लगी आग से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। लाहैना शहर के निवासी घरों पाइपों और कारों के जलने के बाद हवा में फैले जहरीले धुएं से परेशान हैं। आग के कारण सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है। रबर धातु और प्लास्टिक के जहरीले कण चारों तरफ फैल रहे है।

    Hero Image
    अमेरिका के हवाई के जंगल में लगी आग के कारण अब तक लगभग 100 लोगों की मौत। फोटोः एएफपी।

    लाहैना, एपी। अमेरिका के हवाई के जंगल में लगी आग पिछले 100 साल की सबसे खतरनाक आग मानी जा रही है। आग के कारण अब तक लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है। आग बुझने के बाद भी खतरा टला नहीं है। लाहैना शहर के निवासी घरों, पाइपों और कारों के जलने के बाद हवा में फैले जहरीले धुएं से परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस लेने में लोगों को हो रही दिक्कत

    आगे के कारण सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है। रबर, धातु और प्लास्टिक के जहरीले कण चारों तरफ फैल रही है। हवाई की मौसम विज्ञानी डायना फेल्टन ने रेडियो पर बताया

    शहर में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है। शहर की हवा को शुद्ध होने में महीनों लग सकते हैं। अभी की स्थिति में शहर में रहना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। हवा के साथ पानी भी प्रदूषित हो चुकी है।

    मरने वालों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

    हवाई के गवर्नर जाश ग्रीन ने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। आग की वजह से हवाई में 5.5 अरब डालर का नुकसान हुआ है। माउई और लाहैना शहर में दो हजार से ज्यादा इमारतें जल चुकी हैं। हर दिन करीब 15 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह के अंदर 46,000 निवासी और पर्यटक शहर छोड़ कर चले गए हैं।

    स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर

    मालूम हो कि आग बुझने के बाद द्वीप के कुछ हिस्सों के निवासियों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। घर लौटने के बाद उन्हें पिघली हुई कारें, चपटे घर और जले हुए लिफ्ट और राख देखने को मिल रहा है। वहीं, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आग बुझने के बाद भी जहरीली हवा के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर देखने को मिलेगा और पीने के पानी पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।