Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या UFO की कहानी को छिपाने की कोशिश में जुटा अमेरिका? पूर्व खुफिया अधिकारी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

    नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक ने रिपोर्ट में कहा कि 2004 से 2021 के बीच सैन्य पायलटों और यूएपी के बीच 144 एनकाउंटर हुए। जिनमें से 80 को कई सेंसरों पर कैद किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटरों में से महज एक को आत्मविश्वास के साथ समझाया जा सकता है।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 09 Jun 2023 04:11 AM (IST)
    Hero Image
    क्या UFO की कहानी को छिपाने की कोशिश में जुटा अमेरिका?

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेर‍िकी सरकार के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्‍तुओं के सबूत पेश करने के ल‍िए 'अक्षुण्‍ण और आंश‍िक रूप से बरकरार' एक वाहन हैं। पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने यह खुलासा किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने गार्जियन के हवाले से इसकी जानकारी साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन की ओर से 2021 में अस्पष्टीकृत विषम घटनाओं (UAP) पर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें यूएपी एनकाउंटर के 140 से अधिक उदाहरण पाए गए।

    इस रिपोर्ट में सैन्य फुटेज के लीक होने का भी अनुसरण किया गया, जिसमें आकाश में स्पष्ट रूप से अकथनीय घटनाओं का उल्लेख किया गया, जबकि नौसेना के पायलटों ने गवाही दी क‍ि अमेरिकी तट पर अजीब क्राफ्ट के साथ उनका लगातार सामना होता था।

    खुफिया रिपोर्ट?

    नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2004 से 2021 के बीच सैन्य पायलटों और यूएपी के बीच 144 एनकाउंटर हुए। जिनमें से 80 को कई सेंसरों पर कैद किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटरों में से महज एक को आत्मविश्वास के साथ समझाया जा सकता है।

    डेविड ग्रुश का क्या है आरोप?

    अमेरिकी रक्षा विभाग के भीतर यूएपी के विश्लेषण का नेतृत्व करने वाले डेविड ग्रुश ने हैरान कर देने वाले खुलासे में आरोप लगाया कि अमेरिका के पास गैर-मानव मूल का क्राफ्ट है।

    डेविड ग्रुश ने बताया कि इन वाहनों की जानकारी अवैध रूप से कांग्रेस से वापस ली जा रही है। ग्रुश ने कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस को वाहनों के बारे में वर्गीकृत जानकारी दी तो उन्हें सरकारी अधिकारियों से प्रतिशोध का सामना करना पड़ा।

    पेंटागन ने क्या कुछ कहा?

    कुछ अमेरिकी सीनेटरों और लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए पेंटागन ने जुलाई 2022 में ऑल-डोमेन एनोमली रेज़ोल्यूशन ऑफिस की स्थापना की। पिछले साल दिसंबर में ऑफिस ने कहा था कि उसे कई सौ नई रिपोर्टें मिली हैं, लेकिन अबतक एलियन के जीवन का कोई सबूत नहीं मिला है।

    नासा ने क्या कहा?

    नासा ने भी किसी एलियन के जीवन की संभावना से इनकार किया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा,

    नासा की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक ब्रह्मांड में जीवन की खोज है, लेकिन अभी तक नासा को अलौकिक जीवन का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूएपी अलौकिक हैं।