Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी को लिखा ‘उग्रवादी’, तो अमेरिकी संसद ने लगाई फटकार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:51 AM (IST)

    जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग के लिए अमेरिकी सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खिंचाई की है। अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की रिपोर्ट की निंदा की है। समाचार पत्र ने रिपोर्ट में आतंकवादियों के स्थान पर उग्रवादियों शब्द का इस्तेमाल किया था। साथ ही अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने की कसम खाई है।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने की पहलगाम हमले पर न्यूयार्क टाइम्स की निंदा

     पीटीआई, न्यूयार्क। अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की रिपोर्ट की निंदा की है। समाचार पत्र ने रिपोर्ट में 'आतंकवादियों' के स्थान पर 'उग्रवादियों' शब्द का इस्तेमाल किया था।

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखी थी ये बात

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'कश्मीर में उग्रवादियों (मिलिटेंट्स) ने कम से कम 24 पर्यटकों को मार गिराया' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस गोलीबारी को, जो इस क्षेत्र में नागरिकों के विरुद्ध पिछले कई वर्षों में सबसे भयानक थी, एक 'आतंकी हमला' कहा और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने की कसम खाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मामलों की समिति ने बहुमत से कहा, 'एनवाईटी, हमने आपके लिए इसे ठीक कर दिया है। यह एक आतंकी हमला (टेरोरिस्ट अटैक) था। चाहे भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद (टेरोरिज्म) की बात आती है तो एनवाईटी वास्तविकता से दूर हो जाता है।'

    समिति ने हेडलाइन में किया ये काम

    पोस्ट में समिति ने हेडलाइन में ''उग्रवादियों'' (मिलिटेंट्स) शब्द को हटाकर इसके स्थान पर ''आतंकवादी'' (टेरोरिस्ट्स) शब्द लिख दिया। साथ ही इस शब्द को बोल्ड और लाल रंग में लिख दिया।

    यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की संसद में गूंजा पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा, पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि; आतंकियों को कटघरे में लाने की मांग

    comedy show banner