Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Firing: ह्यूस्टन में फैमिली पार्टी के बीच अंधाधुंध फायरिंग, अनवांटेड गेस्ट की गोलीबारी में एक की मौत और 14 घायल

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 04 May 2025 04:12 PM (IST)

    अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में रविवार तड़के एक पारिवारिक पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोगों तक के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस असिस्टेंट चीफ पैट्रीशिया कैंटू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह घटना एक फैमिली पार्टी के दौरान हुई एक अनवांटेड गेस्ट को घर छोड़ने के लिए कहा गया। इसी व्यक्ति ने गोली चलाना शुरू किया।

    Hero Image
    अमेरिका में फैमिली पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी (फाइल फोटो)

    एपी, ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में रविवार तड़के एक पारिवारिक पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोगों तक के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना रविवार तड़के करीब 12:50 बजे दक्षिण-पूर्व ह्यूस्टन के चेरी हिल के 6000 ब्लॉक में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह्यूस्टन पुलिस विभाग को फायरिंग की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके पर कई घायल लोग घर के अंदर और आसपास अलग-अलग जगहों पर मिले।

    पार्टी में आए अनचाहे मेहमान ने चलाई गोली

    पुलिस असिस्टेंट चीफ पैट्रीशिया कैंटू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह घटना एक फैमिली पार्टी के दौरान हुई, जहां एक अनवांटेड गेस्ट को घर छोड़ने के लिए कहा गया। इसी व्यक्ति ने गोली चलाना शुरू किया, जिसके बाद कुछ अन्य लोगों ने जवाबी फायरिंग की।

    ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट भी मौके पर पहुंचा और एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की। कैंटू के मुताबिक, कई घायल लोग गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि कुछ घायलों ने खुद ही पास के अस्पतालों तक पहुंचकर इलाज कराया।

    कई लोगों को हिरासत में लिया गया

    पुलिस ने घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मुख्य गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस की हिरासत में है या नहीं। जांच रविवार सुबह तक जारी थी।