Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election 2024: क्या राष्ट्रपति उम्मीदवारी छोड़ेंगे जो बाइडन, नैन्सी पेलोसी के बाद अब बराक ओबामा ने उठाया सवाल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 19 Jul 2024 12:35 PM (IST)

    US Presidential Election 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। जो बाइडन की उम्मीदवारी पर अब उन्हीं के पार्टी के नेता सवाल उठाने लगे हैं जिसके बाद उन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बन गया है। नैन्सी पेलोसी के बाद बराक ओबामा ने कहा कि बाइडन की जीत की राह लगातार कमजोर होती जा रही है।

    Hero Image
    US Election 2024 ओबामा ने उठाए सवाल।

    एएनआई, वाशिंगटन। US Election 2024 अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बाइडन की उम्मीदवारी पर अब उन्हीं के पार्टी के नेता सवाल उठाने लगे हैं, जिसके बाद उन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा ने उठाए उम्मीदवारी पर सवाल

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अब उन लोगों की टोली में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति (US Election 2024) के रूप में वापसी के अभियान के बारे में चिंता जताई है। ओबामा ने सहयोगियों से कहा कि हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की जीत की राह बहुत मुश्किल हो गई है।

    ओबामा ने कहा कि बाइडन को अब उम्मीदवारी की व्यवहार्यता पर गंभीरता से विचार करना होगा, नहीं तो चीजें और खराब हो जाएंगी।

    तो ट्रंप जीत जाएंगे चुनाव...

    वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बाइडन पोल में अब पिछड़ते जा रहे हैं और ऐसा ही चलता रहा तो धीरे-धीरे ट्रंप का रास्ता आसान हो जाएगा।

    ओबामा का बयान डेमोक्रेटिक पार्टी के लगभग 20 नेताओं द्वारा बाइडन को अभियान छोड़ने के लिए कहने के बाद आया है।

    नैन्सी पेलोसी ने भी उठाए थे सवाल

    सीएनएन ने बताया कि इससे पहले पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडन से एक निजी बातचीत में कहा कि वह ट्रंप को हराने की उनकी संभावनाओं के बारे में निराशावादी हैं।

    एडम शिफ ने भी उम्मीदवारी छोड़ने को कहा

    इस सप्ताह की शुरुआत में भी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे कैलिफोर्निया के वरिष्ठ हाउस डेमोक्रेट एडम शिफ ने कहा कि बाइडन को अपना अभियान समाप्त कर देना चाहिए। शिफ ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को दिए एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात को लेकर 'गंभीर चिंता' है कि क्या बाइडन रिपब्लिकन चैलेंजर ट्रंप को हरा भी पाएंगे या नहीं।