US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अयोग्य करार मामले में फास्ट-ट्रैक सुनवाई से किया इनकार
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अयोग्य करार मामले पर तुरंत ...और पढ़ें

एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप भी खूब जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उनको बड़ा झटका दिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अयोग्य करार मामले पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
ट्रंप चुनाव के लिए अयोग्य घोषित
निचली अदालत ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संविधान के तहत व्हाइट हाउस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और इस मामले पर कोर्ट से जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया था जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया।
ट्र्ंप व्हाइट हाउस की दौड़ के लिए प्रमुख दावेदार
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से व्हाइट हाउस की दौड़ के लिए प्रमुख दावेदार हैं। इतिहास में पहली बार है कि 14वें संशोधन की धारा 3 का उपयोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अयोग्य ठहराने के लिए किया गया है।
यूएस कैपिटल हिल पर हमले के बाद घिर ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप छह जनवरी, 2021 को उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल हिल पर हमले में अपनी भूमिका के कारण अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव में कोलोराडो में मतदान में शामिल नहीं हो सकते, राज्य की शीर्ष अदालत ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।