US Election 2024: 'राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोप आधारहीन', बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच पर व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि कोई भी सबूत नहीं है।
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने आरोपों को निराधार बताया है। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की, जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया।
बाइडन के प्रेस सचिव ने भी आरोपों को किया खारिज
राष्ट्रपति बाइडन के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ काफी समय बिताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, कोई भी सबूत नहीं है कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।
बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी
बता दें कि रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने अपनी पार्टी की मांग के बाद मंगलवार को महाभियोग जांच शुरू करने की मंजूरी दी, जिसे व्हाइट हाउस ने निराधार करार दे दिया।
राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं हैं सबूतः बाइडन के प्रेस सचिव
रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट बाइडन पर अपने बेटे हंटर के विदेश में विवादास्पद व्यापारिक सौदों के बारे में अमेरिकी लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि रिपब्लिकन के पास महाभियोग जांच को मंजूरी देने के लिए सदन में समर्थन नहीं था। यहां तक कि रिपब्लिकन ने भी कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ सबूत मौजूद नहीं है।
बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और उससे पहले राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच होना नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उन्हें मिलने वाले रेटिंग पर असर पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।