Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election 2024: 'राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोप आधारहीन', बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच पर व्हाइट हाउस

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 05:22 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि कोई भी सबूत नहीं है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू। (फोटो- एपी)

    वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने आरोपों को निराधार बताया है। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की, जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन के प्रेस सचिव ने भी आरोपों को किया खारिज

    राष्ट्रपति बाइडन के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ काफी समय बिताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, कोई भी सबूत नहीं है कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।

    यह भी पढ़ें: Joe Biden: महाभियोग के चक्र में फंसे जो बाइडन, कैसे और क्या होगी प्रक्रिया? डिटेल में पढ़े इनसाइड स्टोरी

    बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी

    बता दें कि रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने अपनी पार्टी की मांग के बाद मंगलवार को महाभियोग जांच शुरू करने की मंजूरी दी, जिसे व्हाइट हाउस ने निराधार करार दे दिया।

    राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं हैं सबूतः बाइडन के प्रेस सचिव

    रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट बाइडन पर अपने बेटे हंटर के विदेश में विवादास्पद व्यापारिक सौदों के बारे में अमेरिकी लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि रिपब्लिकन के पास महाभियोग जांच को मंजूरी देने के लिए सदन में समर्थन नहीं था। यहां तक कि रिपब्लिकन ने भी कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ सबूत मौजूद नहीं है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को झटका, संसद के स्पीकर ने दिए महाभियोग जांच शुरू करने के आदेश

    बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और उससे पहले राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच होना नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उन्हें मिलने वाले रेटिंग पर असर पड़ सकता है।