Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election 2024: कमला हैरिस को मिला Arnold Schwarzenegger का समर्थन, ट्रंप के बयान पर एक्टर ने जताई नाराजगी

    US Election 2024 पूर्व रिपब्लिकन गवर्नर और हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की बजाय कमला हैरिस का समर्थन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की विभाजनकारी नीति को खत्म करने का यही एकमात्र तरीका है। उन्होंने ट्रंप के अमेरिका पर दिए गए बयान से नाराजगी जताई है। वहीं अमेरिकी-भारतीय समुदाय के बीच भी कमला ज्यादा लोकप्रिय हैं।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 31 Oct 2024 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, कमला हैरिस (बाएं से दाएं) (File Image)

    एजेंसी, लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्टर और कैलिफोर्निया के पूर्व रिपब्लिकन गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीति को खत्म करने का यही एकमात्र तरीका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनेटर फेम अर्नोल्ड ने कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियों के साथ उनके मुद्दे हैं, लेकिन ट्रंप द्वारा अमेरिका को दुनिया के लिए कूड़ेदान कहे जाने से वह खुश नहीं हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान होना है।

    ट्रंप के बयान को बताया देशद्रोह

    अर्नोल्ड के पहले भी कई प्रमुख पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों ने भी आगामी चुनाव में ट्रंप के बजाय डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार कमला का समर्थन करने का एलान किया है। इनमें पूर्व उप राष्‍ट्रपति डिक चेनी भी शामिल हैं। अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने कहा, 'मेरे जैसे किसी व्‍यक्ति के लिए, जो पूरी दुनिया के लोगों से बात करता है और अभी भी जानता है कि अमेरिका एक शानदार देश है। ऐसे में अमेरिका को दुनिया के लिए कूड़ेदान कहना देशद्रोह है, जिससे मुझे बहुत गुस्‍सा आता है।'

    उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं रिपब्लिकन होने से पहले हमेशा एक अमेरिकी रहूंगा। इसलिए, इस सप्ताह, मैं कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ के लिए मतदान कर रहा हूं।' इससे पहले 6 जनवरी, 2021 को ट्रम्प समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर हमले किए जाने के बाद भी श्वार्जनेगर ने ट्रंप पर हमला बोला था और इस हमले की तुलना अपने मूल ऑस्ट्रिया में नाजी क्रिस्टलनचट दंगों से की।

    भारतवंशियों का भी कमला पर भरोसा अधिक

    उन्होंन ट्रंप को एक विफल नेता बताते हुए कहा था कि वे इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति के रूप में जाने जाएंगे। बुधवार को, उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोई भी पार्टी पसंद नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों के सात-साथ वहां रह रहे भारतवंशियों ने भी कमला हैरिस पर अधिक भरोसा जताया है।

    एक प्रमुख थिंक-टैंक द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 60 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी समुदाय जो अमेरिकी नागरिक हैं और वोट देने के पात्र हैं, अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को वोट देने का इरादा रखते हैं और लगभग 30 प्रतिशत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वोट देने की योजना बना रहे हैं।

    बड़ी संख्या में हैं भारतीय अमेरिकी

    एएनआई के अनुसार, एक विशेषज्ञ ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी से थोड़ा हटकर रुझान है और ट्रम्प और रिपब्लिकन के लिए अधिक समर्थन है। कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के वरिष्ठ फेलो और दक्षिण एशिया कार्यक्रम के निदेशक मिलन वैष्णव ने एएनआई को बताया कि पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और मिशिगन महत्वपूर्ण स्विंग राज्य हैं, जहां भारतीय-अमेरिकी संख्या में इतने बड़े हैं कि दो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच का अंतर अधिक है।