Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी शानदार इंसान...', प्रधानमंत्री के चीन दौरे से पहले आया ट्रंप का रिएक्शन; PAK को जमकर सुनाया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई। ट्रंप के अनुसार उन्होंने पीएम मोदी से बात की और पाकिस्तान को व्यापारिक सौदे ठप करने की चेतावनी दी जिसके बाद तनाव कम हो गया। हालांकि भारत ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

    By Chandan Kumar Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

    व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर तनाव जारी रहा तो व्यापारिक सौदे ठप हो जाएंगे। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी इस चेतावनी के बाद कुछ ही घंटों में दोनों देशों के बीच तनाव खत्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव लंबे वक्त से चला आ रहा है, जिसे उन्होंने अपनी कूटनीति और व्यापारिक दबाव से रोका। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि इस मसले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

    'मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर...'

    ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "मैंने मोदी से बात की, जो बहुत शानदार इंसान हैं। मैंने पूछा, 'पाकिस्तान के साथ क्या हो रहा है?' फिर मैंने पाकिस्तान से भी बात की और कहा कि अगर तुम लोग युद्ध की ओर बढ़े तो कोई व्यापारिक सौदा नहीं होगा।"

    ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान को ऊंची टैरिफ की धमकी दी और कहा, "तुम्हारा दिमाग चकरा जाएगा, लेकिन मैं युद्ध नहीं होने दूंगा।" उनके मुताबिक, इस चेतावनी के पांच घंटे बाद ही मामला सुलझ गया।

    उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मैंने कहा, क्या हो रहा है? मैंने कहा, मैं कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता... मैंने कहा, नहीं, नहीं, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता। आप परमाणु युद्ध करने वाले हैं।"

    आप लोग परमाणु युद्ध में ही फंस जाएंगे। और यह उनके लिए बहुत जरूरी था। मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करने वाले, वरना हम आप पर इतने ऊँचे टैरिफ लगा देंगे। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं। आपका सिर घूम जाएगा। आप युद्ध में फंसने वाले नहीं हैं। लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया। अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते।

    डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

    ट्रंप ने यह भी कहा कि इस तनाव के दौरान सात या उससे ज्यादा लड़ाकू विमान गिराए गए, जिनकी कीमत 15 करोड़ डॉलर तक थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे और न ही इसके पीछे कोई सबूत दिया। ट्रंप ने पहले भी कहा था कि पांच विमान गिराए गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने संख्या बढ़ाकर सात कर दी।

    यह भी पढ़ें: Trump Tariff: टैरिफ से अमेरिका को होगी 500 अरब डॉलर से ज्यादा की आमदनी; ट्रंप का चीनी छात्रों को लेकर बड़ा फैसला