Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी उप विदेश मंत्री भारतीय अधिकारियों से मिले, वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर हुई चर्चा

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 23 Feb 2024 04:36 PM (IST)

    अमेरिका और भारत के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के साथ सुरक्षित हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने कई भारतीय अधिकारियों के साथ आज बैठक की। बैठक के दौरान स्वतंत्र खुले सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका-भारत सहयोग और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों की खोज की गई।

    Hero Image
    अमेरिकी उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा भारत दौरे पर।

    प्रेट्र, वाशिंगटन। अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने नई दिल्ली में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसका उद्देश्य दोनों देशों की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के साथ ही सुरक्षित हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश विभाग में रिचर्ड वर्मा सर्वोच्च पद पर आसीन भारतीय अमेरिकी हैं। वह भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत भी रह चुके हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को कहा कि रिचर्ड वर्मा ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वत्रा आदि से मुलाकात की।

    बैठक के दौरान स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका-भारत सहयोग और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों की खोज की गई। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को और विस्तारित करने पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की।

    मिलर ने कहा कि उप विदेश मंत्री और भारतीय अधिकारियों ने वैश्विक मुद्दों के समाधान पर करीबी साझेदारी के लाभों पर जोर दिया।