अब क्या करने वाले हैं ट्रंप? अमेरिकी ने की फिलीपींस में F-35 लड़ाकू विमानों की तैनाती, अलर्ट हुआ चीन
फिलीपींस में अमेरिका ने पहली बार पांचवीं पीढ़ी के एफ-35 लड़ाकू विमानों को तैनात किया है। यह कदम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच उठाया गया है। ये विमान क्लार्क एयर बेस पर पहुंचे हैं और अमेरिका-फिलीपींस के संयुक्त हवाई अभ्यास कोप थंडर 25-2 में भाग लेंगे जिसमें दोनों देशों के ढाई हजार सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं।

एएनआइ,मनीला। फिलीपींस में अमेरिका ने पहली बार पांचवीं पीढ़ी के एफ-35 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।
यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में परमाणु ऊर्जा चालित अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस जार्ज वॉशिंगटन मनीला के बंदरगाह पर पहुंचा था। अब अमेरिका ने पहली बार अपने पांचवीं पीढ़ी के एफ-35 लड़ाकू विमानों को फिलीपींस में तैनात किया है।
ये विमान क्लार्क एयर बेस पर पहुंचे हैं और अमेरिका-फिलीपींस के संयुक्त हवाई अभ्यास ''कोप थंडर 25-2'' में भी भाग लेंगे। यह सैन्य अभ्यास सात से 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें दोनों देशों के ढाई हजार सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इस अभ्यास पर चीन की पैनी नजर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।