Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: 'हमला करने से हिचकिचाएगा नहीं अमेरिका', रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इराक को दिया कड़ा संदेश

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 09:30 PM (IST)

    अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि अगर अमेरिका की सुरक्षा की रक्षा के लिए आवश्यक हुआ तो वाशिंगटन इराक में ईरान समर्थित सुविधाओं (Iran-backed facilities in Iraq) पर हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। ऑस्टिन ने आगे कहा कि अमेरिका की सुरक्षा से बढ़कर कोई उच्च प्राथमिकता नहीं है और वह देश उसके सैनिकों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।

    Hero Image
    रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इराक को दिया कड़ा संदेश (Image: ANI)

    एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अगर अमेरिका की सुरक्षा की रक्षा के लिए यह 'आवश्यक' हुआ तो वाशिंगटन इराक में ईरान समर्थित सुविधाओं पर हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को यह टिप्पणी की है।

    अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा 'ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया' द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों के जवाब में अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में तीन स्थानों पर 'आवश्यक और आनुपातिक हमले' किए।

    अमेरिका की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं

    ऑस्टिन ने आगे कहा कि अमेरिका की सुरक्षा से बढ़कर कोई 'उच्च प्राथमिकता' नहीं है और वह देश, उसके सैनिकों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में 'संकोच नहीं करेगा'। लॉयड ऑस्टिन ने कहा, 'आज राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर, अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में कातिब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तीन सुविधाओं पर आवश्यक और आनुपातिक हमले किए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान के अनुसार, सटीक हमले इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है और इसका उद्देश्य ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों की क्षमताओं को 'बाधित और खराब' करना था। अमेरिका ने इन हमलों को 'ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया' द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

    एरबिल एयर बेस पर अमेरिका का हमला 

    इसमें ईरान से संबद्ध कताइब हिजबुल्लाह और एरबिल एयर बेस पर संबद्ध समूहों का हमला शामिल था। बयान में कहा गया है कि सोमवार के हमले में तीन अमेरिकी कर्मी घायल हो गए, जिससे एक सेवा सदस्य की हालत गंभीर हो गई। ऑस्टिन ने कहा, 'हालांकि हम क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, हम अपने लोगों और हमारी सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं।'

    यह भी पढ़े: US: 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन को करना है बड़ा काम, ट्रंप से इस मामले में चल रहे बहुत पीछे

    यह भी पढ़ें: US: रूस की जेल में बंद है पुतिन के दुश्मन नवलनी, अमेरिका ने जताई चिंता; कही ये बात