Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी अदालत ने सिख पुलिस अफसर के हत्यारे को ठहराया दोषी, साल 2019 में हुई थी हत्या

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:51 AM (IST)

    सिख पुलिस अफसर की वर्ष 2019 में हत्या करने वाले अमेरिकी नागरिक को अमेरिकी अदालत ने दोषी करार दिया है। इसमें उसे मौत की सजा सुनाई जा सकती है। अमेरिकी राज्य टेक्सास में तैनात सिख पुलिस अफसर को सड़क पर ड्यूटी के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी।

    Hero Image
    दोषी को सुनाई जा सकती है मौत की सजा

    ह्यूस्टन, प्रेट्र: पहले पगड़ीधारी सिख पुलिस अफसर की वर्ष 2019 में हत्या करने वाले अमेरिकी नागरिक को अमेरिकी अदालत ने दोषी करार दिया है। इसमें उसे मौत की सजा सुनाई जा सकती है। अमेरिकी राज्य टेक्सास में तैनात सिख पुलिस अफसर को सड़क पर ड्यूटी के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी। पुलिस अफसर संदीप धालीवाल दस सालों से हेरिस काउंटी शैरिफ आफिस में तैनात थे। वह पहले सिख पुलिस अफसर थे जिन्हें वर्ष 2015 में यूनिफार्म में पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की अनुमति मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2019 में हुई थी हत्या

    42 वर्षीय धालीवाल की टेक्सास में 27 सितंबर, 2019 को गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को अदालत में शेरिफ के परिवार की मौजूदगी के बीच अदालत ने महज तीस मिनट की सुनवाई के बाद 50 वर्षीय राबर्ट सोलिस को दोषी करार दिया। अपनी पैरवी खुद ही कर रहे सोलिस ने सजा पर बहस के दौरान अपने लिए मौत की सजा मांग ली। सोलिस की गिरफ्तारी के तीन साल बाद उसे सजा सुनाई जा रही है।

    सुनवाई के दौरान मांगी मौत की सजा

    अभियोजन पक्ष के वकीलों का कहना है कि सोलिस ने गोली इसलिए मारी क्योंकि वह चाहता था कि उसे वापस जेल नहीं जाना पड़े। दिवंगत धालीवाल ने मानवाधिकार संगठन युनाइटेड सिख काम किया था और उन्हें सिख समुदाय का गौरव माना जाता था। वेस्ट ह्यूस्टन में एक पोस्ट आफिस का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है। उनकी मौत के एक साल बाद हाईवे 249 के पास स्थित बेल्टवे के एक हिस्से का नाम भी धालीवाल के नाम पर रखा गया है।