Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार, बलूचिस्तान और सिंध में लगातार हो रही हत्याओं पर जताई चिंता; दी ये नसीहत

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 08:54 AM (IST)

    अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में लोगों की हत्याएं और उनके गायब होने को लेकर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है लेकिन वह पाकिस्तान में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों को दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं।

    Hero Image
    अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार, बलूचिस्तान और सिंध में लगातार हो रही हत्याओं पर जताई चिंता (फाइल फोटो)

    एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में लोगों की हत्याएं और उनके गायब होने को लेकर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है।

    द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में लोगों के जबरन गायब और उनकी हत्याओं को लेकर चिंता जताई।

    मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका ने जताई चिंता

    वॉशिंगटन में कैपिटल हिल में कांग्रेस सदस्य द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है, लेकिन वह पाकिस्तान में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों को दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूच नेता की मौत का किया जिक्र

    द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, उन्होंने विशेष रूप से मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में शामिल एक नेता महरंग बलूच के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने महरंग के पिता का अपहरण किया था, जब वह 16 साल की थी। उनके पिता का शव दो साल बाद संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। हालांकि, अब महरंग बलूच इस्लामाबाद में महिलाओं के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन का हिस्सा हैं।

    लोगों के गायब होने और उनकी हत्याओं को रोके पाकिस्तान

    अमेरिकी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में लोगों के गायब होने और उनकी गैर-न्यायिक हत्याओं को खत्म करना चाहिए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान वहीद बलूच ने लोगों को जबरन गायब किए जाने और उनकी हत्याओं को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मानवीय सहानुभूति वाला कोई भी व्यक्ति इस तरह के कार्यों का समर्थन नहीं कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Election: मुल्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ पर जमकर बरसे बिलावल भुट्टो, बोले- नवाज के शेर का तीर करेगा शिकार

    यह भी पढ़ें- Pakistan: आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नवाज शरीफ की पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, भारत को लेकर कही गई ये बात