Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने में नहीं मिला साथ तो...', ट्रंप ने दी सभी देशों को चेतावनी; क्या है भारत का स्टैंड?

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने चेतावनी दी कि अमेरिकी कांग्रेस उन देशों पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है जो बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों के निर्वासन पर ट्रम्प प्रशासन के आदेश में सहयोग करने से इनकार करते हैं। अमेरिका ने कहा कोलंबिया और सभी देशों को सतर्क रहना चाहिए कांग्रेस उन लोगों के खिलाफ प्रतिबंध और अन्य उपाय पारित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    अवैध प्रवासियों के मामले पर ट्रंप की चेतावनी

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका में नागरिकों के निर्वासन को लेकर तनातनी जारी है। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी कांग्रेस उन देशों पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है जो बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों के निर्वासन पर ट्रम्प प्रशासन के आदेश में सहयोग करने से इनकार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता संभालने के तुरंत बाद, ट्रंप प्रशासन ने बड़े पैमाने पर निर्वासन शुरू कर दिया। देशभर से छापेमारी की खबरें आ रही हैं।

    जॉनसन ने इस मामले में क्या कहा?

    'कोलंबिया और सभी देशों को सतर्क रहना चाहिए, कांग्रेस उन लोगों के खिलाफ प्रतिबंध और अन्य उपाय पारित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले अपने नागरिकों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से सहयोग नहीं करते हैं या आवश्यकताओं का पालन नहीं करते हैं।'

    उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को पहले रख रहे हैं, जैसा उन्होंने कहा था। कांग्रेस उन नीतियों को लागू करेगी जो उनके एजेंडे को मजबूत करती हैं।'

    'सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा'

    इसके बजाय, दोनों सीनेटरों ने आगे कहा, 'हमें उन लोगों को निर्वासित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो हमारे देश के लिए खतरा पैदा करते हैं। हमें बाकियों को कानूनी दर्जा हासिल करने का मौका देना चाहिए। उन्हें सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा, अपना बकाया चुकाना होगा और पृष्ठभूमि की जांच करानी होगी।'

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शिकागो में सिलसिलेवार छापे पड़े हैं। ट्रंप प्रशासन ने अपनी आव्रजन नीति को लागू करने के लिए सैन्य विमानों के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

    क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर?

    कांग्रेसी जॉन गारमेंडी ने इस मामले को बेहद चिंताजनक बताया। पिछले हफ्ते, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ने कहा था कि भारत बिना दस्तावेज वाले भारतीयों को वापस लाने में अमेरिका के साथ सहयोग करेगा। जयशंकर ने भारत के रुख को साफ करते हुए कहा कि नई दिल्ली अमेरिका समेत विदेशों में 'अवैध रूप से' रह रहे भारतीय नागरिकों की 'वैध वापसी' के लिए तैयार है।

    कोलंबिया ने अपने फैसले पर लिया यू-टर्न

    • कोलंबिया ने ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका से निर्वासित लोगों को स्वीकारने का फैसला किया।
    • कोलंबिया अपने राष्ट्रपति विमान को कोलंबियाई नागरिकों को लेने के लिए होंडुरास भेजेगा।
    • कोलंबिया सरकार ने, राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के निर्देशन में उन साथी नागरिकों की सम्मानजनक वापसी की सुविधा के लिए राष्ट्रपति विमान उपलब्ध कराया है।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी से टूटी कोलंबिया की अकड़, पहले अमेरिकी प्लेन को उतरने से रोका; बाद में टैरिफ के डर से लिया U-Turn