Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत ने कुछ ऐसे काम किए, जिससे अमेरिका नाराज हुआ', अमेरिकी वाणिज्य मंत्री रूस को लेकर दिया बड़ा बयान

    अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत का रूस से सैन्य उपकरण खरीदना और डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए ब्रिक्स के साथ जुड़ना जैसे कुछ काम हैं जिससे अमेरिका नाराज हुआ है। अगर आप रूस से अपने हथियार खरीदते हैं तो यह अमेरिका को परेशान करने का एक तरीका है। जिनसे आमतौर पर अमेरिका नाराज हुआ है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    भारत ने कुछ ऐसे काम किए, जिससे अमेरिका नाराज हुआ- अमेरिकी वाणिज्य मंत्री (फोटो- रॉयटर)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत का रूस से सैन्य उपकरण खरीदना और डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए ब्रिक्स के साथ जुड़ना जैसे कुछ काम हैं, जिससे अमेरिका नाराज हुआ है।

    ट्रंप को लेकर कही ये बात

    उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की खूब प्रशंसा करते हैं और निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच बेहतरीन संबंध बनने जा रहे हैं।

    अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआइएसपीएफ) लीडरशिप समिट के आठवें संस्करण को संबोधित करते हुए लुटनिक ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था असाधारण है, आपकी मानव पूंजी क्षमता अद्भुत है, आपकी विकास दर अद्भुत है, लेकिन, आप जानते हैं, भारत सरकार ने कुछ ऐसे काम किए, जिनसे आमतौर पर अमेरिका नाराज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस से अपने सैन्य उपकरण खरीदने पर अमेरिका परेशान

    उदाहरण के लिए, आप आमतौर पर रूस से अपने सैन्य उपकरण खरीदते हैं। अगर आप रूस से अपने हथियार खरीदते हैं तो यह अमेरिका को परेशान करने का एक तरीका है। हालांकि, अब मुझे लगता है कि भारत अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो आगे चलकर कारगर साबित होगा।

    लुटनिक ने भारत के ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) का हिस्सा होने का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इस समूह के हिस्सा होने का मतलब है कि डॉलर के वर्चस्व का समर्थन नहीं करना। यह रणनीति अमेरिका में दोस्त बनाने और लोगों को प्रभावित करने का तरीका नहीं है।

    भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे

    उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर इस बात की है और भारत सरकार भी इस पर ध्यान दे रही है और इस तरह हम सकारात्मक स्थिति में आगे बढ़ रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के बारे में लुटनिक ने कहा, मैं इसे बहुत आशावादी कहूंगा।