Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India के विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद आया अमेरिका का बयान, कहा- स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 08:56 AM (IST)

    Air India दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रह एयर इंडिया के विमान की रूस के मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग पर अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 6 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट को इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद डायवर्ट करना पड़ा था।

    Hero Image
    Air India के विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद आया अमेरिका का बयान

    वाशिंगटन, एजेंसी। Air India: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रह एयर इंडिया के विमान की रूस के मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद अमेरिका का बयान आया है। अमेरिका ने 6 जून को कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया ने मंगलवार को बताया था कि विमान के इंजन में अचानक आई खराबी की वजह से उसे मगदान की ओर डायवर्ट करना पड़ा। 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गई थी।

    विमान में सवार कितने अमेरिकी?

    अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, कि हमे अमेरिका जा रहे एक विमान के बारे में जानकारी है, जिसे रूस में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि, मैं यह पुष्टि करने में सक्षम नहीं हूं कि इस समय उड़ान में कितने अमेरिकी नागरिक सवार थे।

    हालांकि, यह उड़ान संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए बाध्य थी। इसलिए, यह निश्चित रूप से संभावना है कि विमान में अमेरिकी नागरिक हैं। एयर इंडिया एक अन्‍य विमान यात्रियों को गंतव्‍य स्‍थान पर पहुंचाने लिए भेज रहा है।

    एअर इंडिया की फ्लाइट AI-173 में सवार 216 यात्री

    6 जून को एयर इंडिया की एक फ्लाइट AI-173 ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी थी। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे डायवर्ट करना पड़ा और रुस के मगदान एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिग की। एयरलाइन कपंनी के मुताबिक, फ्लाइट में 216 यात्री समेत 16 क्रू मेबर्स समेत 232 लोग सवार थे, जो फिलहाल सुरक्षित है। यात्रियों को सभी तरह की सुविधा उपल्बध कराई जा रही है।

    पहले भी किया गया विमान डायवर्ट

    उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल में खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को मलेशिया डायवर्ट करना पड़ा था। यह विमान चेन्नई से सिंगापुर जा रही थी।