कॉप 27 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी जलवायु दूत जॉन केरी हुए कोरोना संक्रमित, अब वर्चुअली तौर पर ले रहे हिस्सा
कॉप 27 के दौरान उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण सामने आए। वह कॉप 27 में बैठक को लेकर फोन के माध्ययम से अपनी टीम से जुड़े हुए हैं। विदेशी समकक्षों के साथ काम कर रहे हैं। (फोटो सोर्स Reuters)

मिस्र, रायटर। मिस्र के शर्म अल शेख में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (Climate Change Conference, COP-27) अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। कोरोना महामारी के दौर में हो रहे इस सम्मेलन में एक अमेरिकी अधिकारी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। विदेश विभाग ने शुक्रवार बताया कि अमेरिकी विशेष जलवायु दूत जॉन केरी कॉप 27 सम्मेलन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, वह वर्चुअली तौर से व फोन के माध्यम से अपना काम जारी रखे हुए हैं।
वर्चुअली और फोन के माध्यम से कॉप 27 में ले रहे हिस्सा
विदेश विभाग के प्रवक्ता व्हिटनी स्मिथ ने कहा कि उन्हें कोरोना की सभी वैक्सीन लगी हुई है। कॉप 27 के दौरान उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण सामने आए। वह कॉप 27 में बैठक को लेकर फोन के माध्ययम से अपनी टीम से जुड़े हुए हैं। विदेशी समकक्षों के साथ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर बताया भारत को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी, कहा- जयशंकर-ब्लिंकन के बीच भी है मजबूत दोस्ती
यह भी पढ़ें: जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, जानें फिर क्या हुआ
कॉप 27 में कई बड़े वैश्विक नेताओं से की मुलाकात
जॉन केरी शर्म अल-शेख में चल रहे दो सप्ताह के शिखर सम्मेलन में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इस सम्मेलन में कई द्विपक्षीय बैठकें की हैं। गुरुवार को उनके साथ बैठक में चीनी समकक्ष झी झेंहुआ भी शामिल हुए। गुरुवार को बोलने के दौरान केरी की आवाज में खरखराहट थी। इसके बाद ही उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पिछले दिनों जी-20 बैठक के दौरान कंबोडिया के पीएम हुए थे कोरोना संक्रमित
वहीं, दूसरी ओर इसके पहले इंडोनेशिया के शहर बाली में जी-20 समूह की बैठक के दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Hun Sen) कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक साझा करते हुए लिखा था कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह कंबोडिया लौट रहे हैं। जी -20 और बैंकॉक में होने वाली एपेक (APEC) आर्थिक मंच पर अपनी बैठकों को रद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।