Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन सरकार में बढ़ रहा भारतवंशियों का दबदबा, तीन और भारतीयों की अहम पदों पर नियुक्ति

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 02:20 PM (IST)

    भारतीय मूल के विशेषज्ञों को अमेरिका की बाइडन प्रशासन द्वारा स्वयंसेवकों और सेवा के लिए संघीय एजेंसी AmeriCorps में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया है। सोनाली निझावन को AmeriCorps State और National की निदेशक नामित किया गया है।

    Hero Image
    बाइडन सरकार में लगातार भारतवंशियों का दबदबा बढ़ रहा है। (फोटो: दैनिक जागरण/फाइल)

    ह्यूस्टन, प्रेट्र। अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने तीन महत्वपूर्ण पदों पर भारतवंशियों की नियुक्ति की है। बाइडन प्रशासन ने सोनाली निझावन को सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले सरकारी संगठन अमेरीकॉ‌र्प्स का निदेशक बनाया है। इसी संगठन में श्री प्रेस्टन कुलकर्णी को विदेशी मामलों का प्रमुख बनाया गया है। रोहित चोपड़ा को कन्जूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख पद के लिए नामित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरीका‌र्प्स ने वक्तव्य जारी किया है कि निझावन और कुलकर्णी जो बाइडन प्रशासन की योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग करेंगे। कोरोना महामारी, आर्थिक व्यवस्था को अच्छी स्थिति में लाना, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए इनकी सेवाएं ली जाएंगी। श्री प्रेस्टन कुलकर्णी सामाजिक रूप से सक्रिय रहते हैं और दो बार सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। इन्हें सामाजिक जीवन का लंबा अनुभव है और 14 साल विदेशी सेवा में अफसर रहे हैं।

    अंतरराष्ट्रीय मसलों पर उनका अच्छा ज्ञान है। सोनाली निझावन को भी सामुदायिक स्तर पर काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने छह साल स्टोकटन सर्विस कॉ‌र्प्स में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बेहतरीन सेवाएं रही हैं। इधर रोहित चोपड़ा को जो बाइडन प्रशासन ने कंजूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख पद के नामित किया है। इस पद पर नियुक्ति की मुहर सीनेट की मंजूरी के बाद लगेगी। चोपड़ा का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। चोपड़ा अमेरिका के शिक्षा विभाग में विशेष सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

    चार और भारतवंशियों की हो चुकी है नियुक्ति

    इससे पहले हाल ही में बाइडन प्रशासन ने चार भारतीय-अमेरिकियों को अपनी सरकार में जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया है। ऊर्जा विभाग में तारक शाह को चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस पद पर किसी भारतीय की पहली बार नियुक्ति हुई है। ऑफिस ऑफ साइंस में तान्या दास दास को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है। नारायण सुब्रह्मणयम को ऑफिस ऑफ लीगल कौंसिल में लीगल एडवाइजर बनाया गया है।