'खामेनेई को सत्ता से उखाड़ फेंको नहीं तो...', अमेरिकी हमले के बाद ईरान के पूर्व क्राउन प्रिंस ने ऐसा क्यों कहा?
ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने एक बार फिर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन के बाद ही शांति स्थापित हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिकी की एंट्री होते ही पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकाने को तबाह कर दिया है। वहीं, अमेरिका के इस कार्रवाई के बाद दुनिया को इंतजार ईरान के पलटवार की है।
इसी बीच ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने एक बार फिर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन के बाद ही शांति स्थापित हो सकती है।
'ईरान की जनता के हितों को ताख पर रख दिया गया'
रेजा शाह पहलवी ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले इस्लामिक रिपब्लिक की परमाणु हथियारों की विनाशकारी खोज का परिणाम है, जिसने ईरान की जनता के हितों को ताक पर रख दिया गै। अली खामेनेई और उनका ढहता हुआ आतंकवादी शासन राष्ट्र को असफल कर चुका है।
The strikes on the Islamic Republic’s three nuclear sites are the result of the regime’s catastrophic pursuit of nuclear weapons at the expense of the Iranian people.
— Reza Pahlavi (@PahlaviReza) June 22, 2025
Ali Khamenei and his crumbling terrorist regime have failed the nation. As Khamenei considers how to respond…
रेजा शाह ने खामेनेई से अपील की है कि अपने भूमिगत बंकर से जवाबी कार्रवाई पर विचार करने के बजाय, ईरानी जनता के हित में इस्तीफा दें, ताकि गौरवशाली ईरानी राष्ट्र इस्लामिक रिपब्लिक के विनाशकारी दौर के पीछे छोड़कर शांति, समृद्धि और महानता का नया अध्याय शुरू कर सकें।
उन्होंने यह भी रहा कि ईरान में शांति बहाल करने का एकमात्र निश्चित तरीका ये कि इस व्यस्था (खामेनेई शासन) का अंत हो जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।