Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिला यूएस का 28 करोड़ डालर का सिक्‍योरिटी असिसटेंस, जानें- क्‍या कुछ है इसमें खास

    By Jagran NewsEdited By: Kamal Verma
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 10:49 AM (IST)

    अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को एक बार फ‍िर हथियार देने के मकसद से सिक्‍योरिअी पैकेज की घोषणा की है। ये सिक्‍योरिटी पैकेज करीब 28 करोड़ डालर का है। इसमें अमेरिका ने कई सारी चीजों की घोषणा की है।

    Hero Image
    यूक्रेन को रूस के खिलाफ मिला अमेरिका का सुरक्षा कवच

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों को देखते हुए कीव को 28 करोड़ डालर का सुरक्षा सहयोग दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि अमेरिका यूक्रेन की हर संभव मदद करने के लिए वचनबद्ध है। अमेरिका यूक्रेन की कुछ समय तक नहीं बल्कि लंबे समय तक मदद के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्‍योरिकी पैकेज से मिलेगी यूक्रेन को मदद 

    अमेरिका से यूक्रेन को मिला सिक्‍योरिटी पैकेज उनकी सुरक्षा को मजबूती देने और रूस पर भारी पड़ने में मदद करेगा। अपने एक और ट्वीट में उन्‍होंने नाटो सदस्‍य देशों की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाने की भी बात कही है। लायड ने लिखा है कि उन्‍होंने पौलेंड के डिप्‍टी पीएम से बात की है। ये बातचीत दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को लेकर थी और इसमें यूक्रेन को मदद की भी बात की गई। इसमें कहा गया कि नाटो सदस्‍य देशों की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    अमेरिका ने सिक्‍योरिटी असिसटेंस के तहत यूक्रेन को जो सहायता दी गई है उसमें ये चीजें शामिल हैं:-

    • Ammunition for high mobility artillery rocket systems
    • 500 precision-guided 155 mm artillery rounds
    • 2000 155 mm rounds of remote anti armor mine systems
    • 1300 anti armor systems
    • 125 himvees
    • 4 satellite communications antennas
    • small arms ammunition

    जंग के बीच कई उतार-चढ़ाव

    गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच की जंग अब 9 माह से अधिक समय हो गया है। इस दौरान जंग के इतर कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। जंग के बीच में हुई यूक्रेन-रूस अनाज डील को मास्‍को ने रद कर दिया है। वहीं काला सागर स्थित अपने नेवल बेस पर हुए हमले से रूस बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। यूक्रेन के करीब 20 लाख लोग बिना बिजली के जीवन गुजारने को मजबूर हैं। अनाज डील रद करने के बाद एक बार फिर से पूरी दुनिया में अनाज की किल्‍लत की समस्‍या खड़ी हो सकती है। कई देशों ने रूस से इस बारे में दोबारा विचार करने की अपील की है तो कुछ ने इस फैसले को लेकर राष्‍ट्रपति पुतिन की कड़ी आलोचना भी की है।  

    US-India: अमेरिका के एक बयान ने बढ़ाई पाकिस्‍तान चीन की धड़कनें, तो भारत को लिया सिर-माथे

    देश और विदेश के बड़े मुद्दों पर विशेषज्ञों की राय जानने के लिए यहां क्लिक करें