Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य बांग्लादेश-म्यांमार रवाना, रोहिंग्या संकट पर करेंगे अध्ययन

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Sat, 28 Apr 2018 11:23 AM (IST)

    रोहिंग्या संकट का अध्ययन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य बांग्लादेश-म्यांमार के लिए रवाना हो चुके हैं।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य बांग्लादेश-म्यांमार रवाना, रोहिंग्या संकट पर करेंगे अध्ययन

    यूनाइटेड नेशंस (आइएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रोहिंग्या संकट का अध्ययन करने के लिए बांग्लादेश-म्यांमार दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 15 सदस्यीय समिति बांग्लादेश जाने से पहले कुवैत में रुकी है। यहां समिति के सदस्‍य राजधानी ढाका में स्थित कॉक्स बाजार क्षेत्र में शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी एक सप्ताह बांग्लादेश में शिविरों का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के बाद प्रतिनिधिमंडल सोमवार को म्यांमार की राजधानी पहुंचेगा। इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रखाइन राज्य के उन इलाकों में भी जाएंगे जो हिंसा से प्रभावित हुए थे। पिछले साल अगस्त में रखाइन में सेना चौकियों पर आतंकी हमले के बाद सूबे में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद करीब सात लाख रोहिंग्या मुस्लिमों ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्षेत्र में शरण ली थी। रखाइन में कार्रवाई को लेकर म्यांमार की सेना पर योजनाबद्ध तरीके से रोहिंग्या मुस्लिमों के दमन का आरोप लगा था। म्यांमार सरकार ने हालांकि इस आरोप को नकार दिया था।
    फरवरी में संयुक्त राष्ट्र के पहले प्रस्तावित दौरे के बाद म्यांमार सरकार ने कहा कि यह उचित समय नहीं है, लेकिन 15 परिषद दूतों के दौरे को मंजूरी दे दी गई है।
    म्यांमार का दावा एक रोहिंग्या परिवार लौट आया
    म्यांमार सरकार ने रविवार को कहा था कि बांग्लादेश से पहला रोहिंग्या परिवार लौट आया है। पांच सदस्यीय यह परिवार पश्चिमी रखाइन प्रांत में अपने रिश्तेदारों के पास रह रहा है और सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है।
    बांग्लादेश ने खारिज किया रोहिंग्या परिवार की वापसी का म्यांमार का दावा
    बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को म्यांमार के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पांच सदस्यीय एक रोहिंग्या परिवार म्यांमार लौट आया है। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने कहा, 'म्यांमार का दावा पूरी तरह से झूठ है। वह परिवार कभी बांग्लादेश की जमीन पर नहीं पहुंचा था। म्यांमार का यह कदम कुछ नहीं बस एक तमाशा है। मैं उम्मीद करता हूं कि म्यांमार जल्द से जल्द रोहिंग्या परिवारों को वापस ले लेगा।'