Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: अमेरिकी अर्थव्यवस्था के तीसरी तिमाही में पहले की तुलना में वृद्धि, GDP बढ़कर पहुंचा 3.2 फीसदी

    अमेरिकी ट्रेजरी में पिछली तिमाही की तुलना में इस बार वृद्धि देखी गई। हालांकि परिणाम मिले-जुले हैं। सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद के अपने तीसरे अनुमान में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) तीसरी तिमाही में 3.2% वार्षिक दर से बढ़ा।

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 23 Dec 2022 05:04 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी अर्थव्यवस्था के तीसरी तिमाही में पहले की तुलना में वृद्धि

    न्यूयार्क, रायटर्स। अमेरिकी ट्रेजरी में पिछली तिमाही की तुलना में इस बार वृद्धि देखी गई। हालांकि परिणाम मिले-जुले हैं। सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद के अपने तीसरे अनुमान में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) तीसरी तिमाही में 3.2% वार्षिक दर से बढ़ा। पिछले महीने रिपोर्ट की गई 2.9% की तुलना में इसमें वृद्धि देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केविन ने कहा, 'यह दिखा रहा है कि तीसरी तिमाही में कैसे बदलाव आया है।' गुरुवार को सामने आई एक रिपोर्ट में दिखाया गया कि बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह की अपेक्षा कम बढ़ी है, जो अभी भी श्रम बाजार की ओर इशारा करता है।

    बता दें कि अमेरिका में हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई कम हुई है, लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। इस सप्ताह जारी किए गए कुछ सर्वेक्षणों से पता चलता है कि फेड की उच्च दरें व्यवसायों या उपभोक्ताओं द्वारा खर्च को धीमा नहीं कर रही हैं।

    मुख्य वित्तीय अधिकारियों के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि ब्याज दरों के मौजूदा स्तर ने उनकी व्यय योजनाओं को प्रभावित नहीं किया है। और सम्मेलन बोर्ड के एक सर्वेक्षण के अनुसार दिसंबर में उपभोक्ता विश्वास में सुधार हुआ, जो अप्रैल के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

    ये भी पढ़ें: Fact Check: प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर ऑल्टर्ड है, दुष्प्रचार की मंशा से वायरल की जा रही फेक तस्वीर

    ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी