Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसीलिए मैं अमेरिका आया था', डोनाल्ड ट्रंप से भिड़ने के बाद जेलेंस्की ने दिया नया बयान

    जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम का न केवल यूक्रेन बल्कि अमेरिका और यूरोप के बीच संबंधों में असर पड़ना लाजिमी है। जेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं। मगर उन्होंने युद्धविराम से साफ इनकार कर दिया। इसी मुद्दे पर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:36 PM (IST)
    Hero Image
    वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एजेंसी, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपनी अमेरिका यात्रा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि हम शांति चाहते हैं। यही वजह है कि मैं अमेरिका आया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि खनिजों पर समझौता सुरक्षा गारंटी और शांति के करीब पहुंचने की दिशा में पहला कदम है। हमारी स्थिति कठिन है। मगर हम लड़ाई बंद नहीं कर सकते। यह गारंटी नहीं है कि पुतिन कल वापस नहीं आएंगे। अमेरिका में यूक्रेन समुदाय को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों के लिए यह जानना अहम है कि वे अकेले नहीं हैं। उनके हितों का प्रतिनिधित्व हर देश में किया जाता है।

    स्टार्मर से मिलेंगे जेलेंस्की

    इस बीच खबर आ रही है कि जेलेंस्की शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिलेंगे। यह मुलाकात रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। स्टारमर के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेलेंस्की आज दोपहर डाउनिंग स्ट्रीट में मिलेंगे। यह बैठक रूस के साथ युद्ध को लेकर व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हो रही है।

    पता नहीं क्यों भड़क उठे जेलेंस्की: ट्रंप

    जेलेस्की के साथ बहस के कुछ देर बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर जेलेंस्की शांति के लिए तैयार हैं तो वह वापस आ सकते हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बेहद महत्वपूर्ण वार्ता होने वाली थी। मगर समझ नहीं आया कि बातचीत से पहले ही राष्ट्रपति जेलेंस्की क्यों इस तरह से भड़क उठे और दबाव बनाने लगे।

    शायद राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। अमेरिका शांति की प्रक्रिया में शामिल था, इसका अंतत: लाभ यूक्रेन को ही होना था। मगर जेलेंस्की इस बात को समझना नहीं चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका का अपमान किया।

    हमारी वजह से सलामत हो

    बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी (अमेरिका की) वजह से आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। अमेरिका क्या करेगा, यह आप तय नहीं करेंगे।

    इस बहस के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे... पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। इसलिए अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता नहीं करे। उन्होंने पुतिन को हत्यारा तक कहा। इस घटनाक्रम के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन के साथ होने वाली समझौता प्रक्रिया को राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक दिया है।

    यह भी पढ़ें:  1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

    यह भी पढ़ें: अजमेर में हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 लड़कियों के यौन शोषण मामले में फूटा गुस्सा; CBI जांच की मांग