Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस तो वायरल हुआ यूक्रेनी राजदूत का रिएक्शन, देखें 13 सेकंड का वीडियो

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:58 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में लगभग 15 मिनट तक तेज आवाज में तीखी बहस हुई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर दबाव बनाया कि आप समझौता करें या मैं बाहर हो जाऊंगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि आप युद्ध नहीं जीत रहे हैं। जेडी वेंस के दखल देने के बाद बहस बेहद तीखी हो गई। इस बीच यूक्रेनी राजदूत का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    बहस के दौरान चिंतित दिखीं यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा। ( फोटो- सोशल मीडिया )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में तीखी बहस हुई। इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने तक को कह दिया। दोनों के बीच हुई तीखी बहस दुनियाभर में चर्चा का केंद्र रही। इसकी वजह यह थी कि बहस को मीडिया में प्रसारित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा- यह अमेरिका का अपमान

    डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौता भी नहीं हो सका। दोनों नेताओं के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तय थी। मगर नोकझोंक के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से चले गए। इस बीच अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

    ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के दौरान यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा काफी चिंतित दिखीं। मार्कारोवा के चेहरे पर तनाव साफ जाहिर हो रहा है। वे अपना सिर नीचे झुका लेती हैं और अपनी नाक पकड़ लेती हैं। अब उनका वीडियो दुनियाभर में वायरल है।

    मैं तुरंत युद्धविराम चाहता हूं

    ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रूस युद्ध पर चर्चा होनी थी। खनिज से जुड़ा एक समझौता भी होना था। मगर कुछ ही देर में दोनों नेताओं की मुलाकात तीखी बहस में बदल गई। बहस के बाद ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की रूस के साथ युद्धविराम के इच्छुक नहीं हैं। वह ( वोलोडिमिर जेलेंस्की) कहते हैं कि अभी वापस आना चाहते हैं। मगर मैं ऐसा नहीं कर सकता। उन्हें तत्काल युद्धविराम करना चाहिए। अगर आप युद्ध समाप्त करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा। इसमें कुछ समय लग सकता है। मैं चाहता हूं कि युद्ध तुरंत समाप्त हो। मुझे लगता है कि अगर आप युद्ध विराम करते हैं तो यह एक वास्तविक युद्ध विराम होगा। मगर जेलेंस्की ऐसा नहीं करना चाहते हैं।

    एक-दूसरे की उड़ाई खिल्ली

    डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका को क्या करना है यह आप तय नहीं करेंगे। उन्होंने जेलेंस्की पर लाखों जिदंगियों के साथ खेलने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि यूक्रेन हमारी वजह से सलामत है और आप हमारी ही अपमान करने में जुटे हैं। बहस के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे की खिल्ली उड़ाते नजर आए। जेलेंस्की ने साफ शब्दों में कहा कि वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे। अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता न करे।

    जेलेंस्की ने कहा- माफी नहीं मांगूगा

    उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह बेहद अहम है कि यूक्रेन की बात को सुना जाए। उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में लोगों के लिए यह जानना अहम है कि वे अकेले नहीं हैं। उनके हितों का प्रतिनिधित्व दुनिया के हर कोने में किया जाता है। उधर, एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने से इंकार कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

    यह भी पढ़ें: मणिपुर पर शाह की बड़ी बैठक, 8 मार्च से सभी सड़कों पर यातायात सामान्य करने का निर्देश; बाधा पहुंचाने वालों पर होगा एक्शन