Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना एफ16 लड़ाकू विमान मुहैया नहीं कराएगा। राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं। फाइल फोटो।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 31 Jan 2023 05:49 AM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार। फाइल फोटो।

    वाशिंगटन, एएनआई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना एफ16 लड़ाकू विमान मुहैया नहीं कराएगा। राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका और जर्मनी से युद्धक टैंकों की आपूर्ती होने के बाद वह पश्चिमी देशों से एफ-16 जैसे चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की आपूर्ती की बात की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोलैंड का दौरा करेंगे बाइडेन

    बाइडन ने कहा कि वह पोलैंड का दौरा करेंगें। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के सालगिरह पर यूरोप का दौरा करेंगे। मालूम हो रूस ने यूक्रेन पर पिछले साल 24 फरवरी को हमला किया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अपने युद्ध के प्रयासों को और मजबूत बनाए रखने के लिए अमेरिका से लड़ाकू जेट की मदद मांगी है।

    यूक्रेन को टैंक भेजेगा अमेरिका

    मालूम हो कि पिछले सप्ताह बाइडन ने घोषणा की थी कि वह यूक्रेन को 31 एम1 अब्राम्स टैंक भेजेगा। इससे पहले राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमरीकी डालर का रक्षा पैकेज प्रदान किया था, जिसके बाद जेलेंस्की ने युद्ध में अमेरिकी की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया था। यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने उत्तर व पूर्वी यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए है। इसके चलते यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की मांग की है।

    यह भी पढे़ं-

    पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

    Fact Check: आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करते डॉ. कलाम की यह तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद की है