रूस के खिलाफ जवाबी हमला तेज कर रहा यूक्रेन, NATO महासचिव बोले- समर्थन का जमीन पर दिखने लगा असर
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन रूसी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई लगातार तेज कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नाटो नेताओं की अगले माह बैठक होने वाली है जिसमें कीव को सैन्य सहायता बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।

वाशिंगटन, रायटर। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन रूसी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई लगातार तेज कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नाटो नेताओं की अगले माह बैठक होने वाली है, जिसमें कीव को सैन्य सहायता बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। नाटो महासचिव ने ओवल कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के बाद यह बात कही।
रूस के खिलाफ यूक्रेन का हमला तेज
मालूम हो कि महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग की यह यात्रा यूक्रेन के जमीन को रूस द्वारा कब्जे के बाद वापस लेने के प्रयास के रूप में हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा, "यूक्रेन को हम जो अपना समर्थन दे रहे हैं उसका असर पर युद्ध के मैदान में दिख रहा है। रूस-यूक्रेन की इस युद्ध में यूक्रेन काफी तेजी से कार्रवाई कर रहा है। हम यह जानते हैं कि यूक्रेन की सेना जितनी अधिक भूमि को रूस के कब्जे से छुड़ाने में कामयाब होगी, बातचीत के टेबल पर यूक्रेन का हाथ उतना ही मजबूत होगा।"
विलनियस में होगा नाटो शिखर सम्मेलन
नाटो महासचिव ने कहा कि लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में नाटो शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सभी सहयोगी देश युक्रेन को सहायता देने का वादा करेंगे। इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले साल फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद रूस के खिलाफ नाटो के सहयोगी देशों को एकजुट रखने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इस एकता को बनाए रखेंगे।
रूस ने जेलेंस्की के गृहनगर में दागे मिसाइल
इधर, रूस की ओर से मंगलवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह में मिसाइल हमले तेज कर दिए गए। वहां एक इमारत और वेयरहाउस को निशाना बनाया गया। हमले में 11 लोग मारे गए। रूस की ओर से मंगलवार को 14 क्रूज मिसाइल दागी गई थीं। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि कितनी मिसाइल क्रीवी रिह पर गिरे। इस हमले में 28 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से 12 का इलाज चल रहा है। यह हमला सुबह के समय किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।