Twitter Deal: ट्विटर के शेयरधारकों ने एलन मस्क के सौदे को दी मंजूरी, स्पैम खातों के मुद्दे पर 17 अक्टूबर से सुनवाई
ट्विटर के शेयरधारकों ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सौदे को मंजूरी दे दी है। अधिकांश शेयरधारकों ने मस्क के पक्ष में मतदान किया है। एलन मस्क ने इसी वर्ष अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डालर प्रति शेयर का प्रस्ताव दिया था।

सैन फ्रांसिस्को, एजेंसियां: ट्विटर के शेयरधारकों ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सौदे को मंजूरी दे दी है। अधिकांश शेयरधारकों ने मस्क के पक्ष में मतदान किया है। एलन मस्क ने इसी वर्ष अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डालर प्रति शेयर का प्रस्ताव दिया था, जिसकी अनुमानित राशि 44 अरब डालर होती है।
हालांकि, स्पैम खातों की जानकारी को लेकर एलन मस्क ने इस सौदे को पूरा करने से इन्कार किया है। इस पर ट्विटर ने मस्क के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में 17 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होनी है। ट्विटर चाहता है कि मस्क इस सौदे को पूरा करें। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के शेयरधारकों के इस फैसले का अदालती कार्यवाही पर भी असर पड़ेगा। कंपनी के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शेयरधारकों ने मंगलवार को सौदे को लेकर को अपनी सहमति दे दी। कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल की संक्षिप्त टिप्पणी के बाद एक छोटी आभासी बैठक के वोटिंग की प्रक्रिया हुई।
वहीं, ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर मुदगे जटको मंगलवार को अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह इंटरनेट प्लेटफार्म साइबर सुरक्षा, गोपनीयता के खतरों और लाखों फर्जी खातों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहा है। उन्होंने जुलाई में संघीय व्यापार आयोग और प्रतिभूति विनिमय आयोग के न्याय विभाग में बतौर व्हिसलब्लोअर शिकायत दर्ज कराई थी। उनके सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह है कि ट्विटर ने 2011 के एफटीसी समझौते की शर्तों का उल्लंघन करते हुए झूठा दावा किया कि उसने अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता की रक्षा के लिए मजबूत उपाय किए हैं।
वहीं, ट्विटर ने सोमवार को कहा था कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच हुई डील की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं हुआ है। ट्विटर का कहना है कि एलन मस्क जानबूझ कर इस मुद्दे को खींच रहे हैं और इसे सौदे को रद करने की वजह बना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।