Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Elon Musk के ऐलान के बाद Twitter अब नहीं रही कंपनी, इस ऐप के साथ हुआ विलय

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 11:35 PM (IST)

    ट्विटर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर का एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स नामक ऐप के साथ विलय कर दिया गया है। यूएस में कोर्ट फाइलिंग में ट्विटर ने खुलासा किया है।

    Hero Image
    Elon Musk के बड़े ऐलान के बाद Twitter अब नहीं रही कंपनी (फाइल फोटो)

    सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। ट्विटर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर का एलन मस्क के स्वामित्व वाले 'एक्स' नामक ऐप के साथ विलय कर दिया गया है। यूएस में कोर्ट फाइलिंग में ट्विटर ने खुलासा किया कि है अब ट्विटर सिर्फ एक ऐप ही नहीं रहा है। बल्कि उसका एक्स कॉर्प में विलय कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर इंक का एक्स कॉर्प में किया विलय

    उल्लेख किया गया है कि ट्विटर इंक को एक्स कॉर्प में विलय कर दिया गया है और अब वह अस्तित्व में नहीं है। बता दें कि एक्स कॉर्प एक निजी तौर पर आयोजित एक कंपनी है और इसका बिजनेस मुख्य रुप से सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है।

    एलन मस्क ने पहले ही दिया था संकेत

    पिछले साल अक्टूबर में जब एलन मस्क ट्विटर की खरीद को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि एक्स व्यवसाय के लिए उनकी दीर्घकालिक योजना बनी हुई है। मस्क ने ट्वीट किया कि ट्विटर को खरीदना एक्स, द एवरीथिंग ऐप बनाने के लिए एक गतिवर्धक है। उन्होंने कहा ट्विटर शायद एक्स को 3 से 5 साल तक बढ़ा देगा, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं।

    अमेरिका को एक सुपर ऐप की जरूरत है- मस्क

    इससे पहले एलन मस्क ने एक ऐसी एप्लिकेशन बनाने में रुचि व्यक्त की थी, जो चीन के वीचैट की तुलना में व्यापक सुविधाओं की पेशकश कर सके। एक पोडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सुपर ऐप की जरूरत है। उन्होंने कहा यह या तो ट्विटर को उसमें बदल देगा, या कुछ नया शुरू करेगा। इसे किसी तरह होने की जरूरत है।

    एलन मस्क ने पिछले साल पोडकास्ट के दौरान कही थी ये बात

    एलन मस्क ने पिछले साल पोडकास्ट के दौरान श्रोताओं को बताया था कि यदि आप चीन में हैं, तो आप वीचेट पर रहते हैं। यह सब कुछ करता है। यह एक तरह से ट्विटर, प्लस पेपल, प्लस चीजों का एक पूरा गुच्छा है, जो एक महान इंटरफेस के साथ एक में लुढ़का हुआ है। यह वास्तव में एक उत्कृष्ट ऐप है और हमारे पास चीन के बाहर ऐसा कुछ नहीं है। बता दें कि 1999 में मस्क ने एक्स.कॉम नामक एक ऑनलाइन बैंक की सह-स्थापना की थी, जिसे बाद में पेपाल बनाने के लिए विलय कर दिया गया था।