Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका के सामने पेश हुए ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने बताया- कंपनी में है चीनी एजेंट

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 02:49 AM (IST)

    ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर मुदगे जटको मंगलवार को अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह इंटरनेट प्लेटफार्म साइबर सुरक्षा गोपनीयता के खतरों और लाखों फर्जी खातों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहा है।

    Hero Image
    ट्विटर लोगों, सांसदों और नियामकों को कर रहा गुमराह

    वाशिंगटन, एजेंसियां। ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर मुदगे जटको मंगलवार को अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह इंटरनेट प्लेटफार्म साइबर सुरक्षा, गोपनीयता के खतरों और लाखों फर्जी खातों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहा है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ जटको ने अपनी गवाही में कहा कि ट्विटर आमजन, सांसदों और नियामकों को गुमराह कर रहा है। यही नहीं, जटको ने आरोप लगाया है कि कंपनी में कम से कम एक चीनी एजेंट काम कर रहा है। चीनी सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी के कर्मी को इसमें शामिल कराया है। यह कर्मी कभी भी यूजर्स का डाटा एकत्र कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जटको इस साल के शुरआत तक ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख थे, बाद में उन्हें निकाल दिया गया था। उन्होंने जुलाई में संघीय व्यापार आयोग और प्रतिभूति विनिमय आयोग के न्याय विभाग में बतौर व्हिसलब्लोअर शिकायत दर्ज कराई थी। उनके सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह है कि ट्विटर ने 2011 के एफटीसी समझौते की शर्तों का उल्लंघन करते हुए झूठा दावा किया कि उसने अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता की रक्षा के लिए मजबूत उपाय किए हैं। न्यायपालिका समिति के प्रमुख सेन डिक डर्बिन ने कहा कि ये आरोप ट्विटर के करोड़ों उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ अमेरिकी लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा पैदा करने वाले हैं।

    जटको के दावे टेस्ला के अरबपति एलोन मस्क के इस प्लेटफार्म का अधिग्रहण करने के लिए अपने 44 अरब डालर के सौदे से पीछे हटने के प्रयास को भी प्रभावित कर सकते हैं। ट्विटर ने सोमवार को कहा था कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच हुई डील की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं हुआ है। ट्विटर का कहना है कि एलन मस्क जानबूझ कर इस मुद्दे को खींच रहे हैं और इसे सौदे को रद करने की वजह बना रहे हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के प्लेटफार्म पर स्पैम खातों के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए सौदे को रद करने की घोषषणा की थी।

    बता दें कि ट्विटर और मस्क के बीच कानूनी कार्रवाई 17 अक्टूबर को अमेरिका के डेलावेयर चांसरी कोर्ट में शुरू होने वाली है। उधर ट्विटर इंक के अधिकांश शेयरधारकों ने इंटरनेट मीडिया कंपनी की 44 अरब डालर में एलन मस्क को बिक्री के पक्ष में मतदान किया है। सौदे पर शेयर धारकों के वोट की समय सीमा मंगलवार तय की गई थी, लेकिन सोमवार शाम तक पर्याप्त निवेशकों ने मतदान कर लिया था।