US नागरिकों को नहीं देना होगा Income Tax! देश के खजाने को भरने के लिए ट्रंप ने बनाया नया मास्टरप्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इनकम टैक्स व्यवस्था खत्म करने का प्रस्ताव दिया है ताकि अमेरिकी नागरिकों की डिस्पोजेबल इनकम को बढ़ाया जा सके। इिस्पोजेबल इनकम का मतलब उस आय से है जो टैक्स और दूसरे सोशल सिक्योरिटी चार्जेस देने के बाद बचती है। ट्रंप का दावा है कि ऐसा करने से अमेरिका में उस व्यवस्था को वापस लाया जा सकेगा जिसके चलते अमेरिका अमीर हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कई अहम फैसले ले रहे हैं, जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर असर डालेगी। वह देश में इनकम टैक्स व्यवस्था समाप्त करने की वकालत करते आए हैं। इसी बीच ट्रंप ने सोमवार (28 जनवरी) को इनकम टैक्स व्यवस्था खत्म कर टैरिफ को बढ़ाने की बात कही है।
ट्रंप ने 27 जनवरी को फ्लोरिडा के डोरल में आयोजित 2025 रिपब्लिकन इश्यूज कॉन्फ्रेंस में इनकम टैक्स व्यवस्था खत्म करने का प्रस्ताव रखा, ताकि अमेरिकी नागरिकों की डिस्पोजेबल इनकम को बढ़ाया जा सके। इिस्पोजेबल इनकम का मतलब उस आय से है, जो टैक्स और दूसरे सोशल सिक्योरिटी चार्जेस देने के बाद बचती है।
ट्रंप का दावा है कि ऐसा करने से अमेरिका में उस व्यवस्था को वापस लाया जा सकेगा 'जिसके चलते अमेरिका अमीर हुआ है।'
हमें अपने नागरिकों पर टैक्स लगाने की जरूरत नहीं: ट्रंप
उन्होंने कहा,"समय आ गया है कि अमेरिका उस सिस्टम में वापसी करे, जिसने हमें अमीर और पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर बनाया। विदेशी राष्ट्रों को समृद्ध बनाने के लिए हमारे नागरिकों को टैक्स लेने की जगह, हमें हमारे नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी राष्ट्रों पर टैक्स लगाना चाहिए।"
टैरिफ से अमेरिका धनवान बनेगा: ट्रंप
राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका जल्द ही बहुत अमीर बनने वाला है। 1913 से पहले अमेरिका में कोई इनकम टैक्स नहीं था और टैरिफ प्रणाली ने हमें अतीत में समृद्ध बनाया।” उन्होंने दावा किया कि 1870-1913 के बीच टैरिफ के जरिए अमेरिका ने अपनी सबसे अमीर अवधि देखी।
ट्रंप ने 1887 के “महान टैरिफ आयोग” का जिक्र करते हुए कहा,"उस समय अमेरिका इतना धनवान था कि सरकार के पास यह तय करने के लिए आयोग बनाना पड़ा कि इस पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाए।”
JUST IN: President Trump appears to call for the end of federal income tax, says it’s time America returns to the “system that made us richer.”
— Collin Rugg (@CollinRugg) January 28, 2025
“It's time for the United States to return to the system that made us richer and more powerful than ever before.”
“Instead of taxing… pic.twitter.com/ylMoX34GaB
क्या होता है टैरिफ?
टैरिफ आमतौर पर कोई भी सरकार आयात और निर्यात पर लगाती है। वस्तुओं के आयात पर लगने वाली ड्यूटी को भी टैरिफ कहते हैं। टैरिफ से दो फायदे होते हैं। पहला, इससे सरकार को राजस्व मिलता है और दूसरा, देश में निर्मित वस्तुओं की कीमत आयातित की तुलना में कम रहने से घरेलू निर्माताओं को लाभ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।