Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिर काफी बुरा होगा...', बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप ने अफगानिस्तान को दिया अल्टीमेटम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को खुली चुनौती देते हुए बगराम एअरबेस का नियंत्रण वापस अमेरिका को देने की मांग की है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर अफगानिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान से बात कर रहा है और वह जल्द ही एअरबेस को वापस लेगा।

    Hero Image
    बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप ने अफगानिस्तान को दिया अल्टीमेटम। (फोटो-रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों के लिए पूरी दुनिया में इस समय सुर्खियां बटोरे हुए हैं। इस बीच उन्होंने अफगानिस्तान को खुली चुनौती दी है।

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से बगराम एअरबेस का नियंत्रण वापस अमेरिका को देने की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अफगानिस्तान ऐसा नहीं करता है, तो उसको काफी बुरे परिणाम भुगतने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपनी चेतावनी में क्या कहा?

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को इसे बनाने वालों, संयुक्त राज्य अमेरिका को वापस नहीं देता है, तो बुरी चीजें होने वाली हैं!

    उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम अफगानिस्तान से बात कर रहे हैं और हम उस एअरबेस को वापस चाहते हैं। हम उसे जल्द ही वापस लेंगे। अगर अफगानिस्तान ऐसा नहीं करता है, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं क्या करने वाला हूं।

    बेहद बड़ा है ये हवाई अड्डा

    बता दें कि वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारी निजी तौर पर चेतावनी दे रहे हैं कि अफगानिस्तान में बगराम एअरबेस पर फिर से कब्जा करना देश पर फिर से आक्रमण जैसा लग सकता है। इसके लिए कम से कम 10,000 से अधिक सैनिकों के साथ-साथ एडवांस रक्षा प्रणालियों की तैनाती की भी आवश्यकता होगी।

    जानकारों का कहना है कि इस एअरबेस को कब्जे में लेने के बाद सुरक्षित करना मुश्किल होगा। इसके संचालन और इसकी सुरक्षा के लिए भारी जनशक्ति की आवश्यकता होगी। अगर तालिबान से अमेरिका बातचीत कर भी लेता है, इस स्थिति में इसे अफगानिस्तान के अंदर इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा के आतंकवादियों सहित कई खतरों से बचाना होगा।

    बता दें कि यह ईरान से आने वाले उन्नत मिसाइल हमले के प्रति भी संवेदनशील हो सकता है, जिसने जून में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला करने के बाद कतर में एक प्रमुख अमेरिकी हवाई अड्डे पर हमला किया था। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप बोले- 'छोड़ना ही नहीं चाहिए था'