Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अमेरिका अकेला हो जाएगा', भारत पर 'ट्रंप का टैरिफ' उन्हीं पर पड़ा भारी; US की पूर्व अधिकारी ने राष्ट्रपति को दिखाया आईना

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 06:36 PM (IST)

    अमेरिका की पूर्व वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने ट्रंप की व्यापार नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप की 'रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी' विनाशकारी है और अमेरिका इससे अपने सहयोगी देशों को नाराज कर रहा है। रायमोंडो ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यूरोप और एशिया के देशों से मजबूत आर्थिक रिश्ते बनाए रखने चाहिए।

    Hero Image

    भारत पर ट्रंप का टैरिफ उन्हीं पर पड़ा भारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की व्यापार नीति की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की 'रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी' विनाशकारी है और अमेरिका इससे अपने सहयोगी देशों को नाराज कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावर्ड केनेडी स्कूल के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में एक कार्यक्रम के दौरान रायमोंडो ने कहा, "अमेरिका अपने सभी सहयोगियों को नाराज कर रहा है। अमेरिका फर्स्ट एक बात है, लेकिन अमेरिका अकेला होना विनाशकारी नीति है।"

    रायमोंडो ने ट्रंप की आलोचना की

    रायमोंडो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ बड़ी गलती की है। ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, यह कहते हुए कि भारत ने व्यापार में कई रुकावटें खड़ी की हैं। साथ ही यह आरोप भी लगाया गया था कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को परोक्ष रूप से फंड कर रहा है।

    इस पर रायमोंडो ने कहा कि ऐसी नीतियों से अमेरिका अपने ही प्रभाव को कम कर रहा है और दुनिया के मंच पर कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यूरोप और एशिया के देशों से मजबूत आर्थिक रिश्ते बनाए रखने चाहिए, तभी वह अपनी वैश्विक ताकत कायम रख सकता है।

    भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील?

    उन्होंने कहा, "अगर हमारे यूरोप या दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ मजबूत रिश्ते नहीं हैं तो हम प्रभावी नहीं हो सकते। इस बीच, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता लगभग तैयार है। एक अधिकारी के अनुसार, "दोनों देशों के बीच ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब कोई नई अड़चन नहीं है।"

    नाकाम रही पाक-अफगान वार्ता, अब खुलकर दोनों देशों के बीच जांग? फिर सुर्खियों में ख्वाजा आसिफ का बयान