Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के सहयोगी नवारो ने पीएम मोदी के बीच खटास पैदा करने की कोशिश की, पूर्व अमेरिकी NSA का बड़ा दावा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:14 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है भारत और अमेरिका के बीच तनाव की वजह भी नवारो हैं। इसकी पुष्टि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कर दी है। वहीं बोल्टन ने कहा कि नवारो को दोनों देशों को नजरअंदाज करना चाहिए।

    Hero Image
    नवारो ने उनके और पीएम मोदी के बीच लड़ाई शुरू करने की कोशिश की: पूर्व अमेरिकी एनएसए

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है भारत और अमेरिका के बीच तनाव की वजह भी नवारो हैं। इसकी पुष्टि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच झगड़ा शुरू करने की कोशिश की थी। NDTV से बातचीत में बोल्टन ने कहा कि नवारो को दोनों देशों को नजरअंदाज करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि भारत सोशल मीडिया में धमकियों और शोर-शराबे से दूर रहकर कड़ी मेहनत कर सकता है और देख सकता है कि क्या हम यहां किसी समझौते पर पहुँच सकते हैं।