ट्रंप के सहयोगी नवारो ने पीएम मोदी के बीच खटास पैदा करने की कोशिश की, पूर्व अमेरिकी NSA का बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है भारत और अमेरिका के बीच तनाव की वजह भी नवारो हैं। इसकी पुष्टि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कर दी है। वहीं बोल्टन ने कहा कि नवारो को दोनों देशों को नजरअंदाज करना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है भारत और अमेरिका के बीच तनाव की वजह भी नवारो हैं। इसकी पुष्टि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कर दी है।
पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच झगड़ा शुरू करने की कोशिश की थी। NDTV से बातचीत में बोल्टन ने कहा कि नवारो को दोनों देशों को नजरअंदाज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत सोशल मीडिया में धमकियों और शोर-शराबे से दूर रहकर कड़ी मेहनत कर सकता है और देख सकता है कि क्या हम यहां किसी समझौते पर पहुँच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।