Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगले हफ्ते हो सकती है ट्रंप-मोदी की मुलाकात, किन-किन मुद्दों पर होगी बात?

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 04:34 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत को टैरिफ लगाने की धमकी के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की अगले हफ्ते आसियान बैठक में मुलाकात होने की संभावना है। दोनों नेता पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

    Hero Image

    ट्रंप-मोदी की अगले हफ्ते मुलाकात संभव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की भारत पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीटीवी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले हफ्ते मुलाकात कर सकते हैं। दोनों नेता आसियान की बैठक के साथ-साथ पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, ऊर्जा और कृषि सहयोग पर बातचीत हो सकती है। सूत्र एनडीटीवी को बताया कि कई दौर की अनौपचारिक बातचीत के बाद भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गति देखी जा रही है, साथ ही संभावित व्यापार समझौते में भारतीय निर्यात पर टैरिफ में कटौती पर बात बन सकती है। खबर में ये भी दावा किया गया है कि ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से पहले ही बात कर ली है और उन्हें आशा है कि भारत समझौते के तहत रूसी तेल खरीद को कम करेगा।

    (खबर लगातार अपडेट हो रही है)