Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Trump-Putin Meet: 'पुतिन नहीं माने तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', अलास्का में मुलाकात से पहले ट्रंप की धमकी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात से पहले बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस मुलाकात में रुचि नहीं दिखाते हैं तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह यह अपने हित के लिए नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए कर रहे हैं।

    Hero Image
    अलास्का में मुलाकात से पहले ट्रंप की धमकी

    डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में होने जा रही मुलाकात से पहले ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें रुचि नहीं लेते हैं, तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि मैं यह अपने हित के लिए नहीं कर रहा हूं। मुझे इसकी जरूरत नहीं है। मैं अपने देश पर ध्यान देना करना चाहता हूं। लेकिन मैं यह बहुत से लोगों की जान बचाने के लिए कर रहा हूं।

    क्षेत्रीय अदला-बदली के सवाल पर क्या बोले ट्रंप?

    जब रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल पूछा कि क्या अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक में क्षेत्रीय अदला-बदली पर चर्चा होगी? इसके जवाब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "इस पर चर्चा होगी, लेकिन मुझे यूक्रेन को यह निर्णय लेने देना होगा, और मुझे लगता है कि वे उचित निर्णय लेंगे। लेकिन मैं यहां यूक्रेन के लिए बातचीत करने नहीं आया हूं।"

    ट्रंप ने आगे कहा कि व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते थे। अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता, तो वह अभी पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर रहे होते, लेकिन वह ऐसा नहीं करने वाले हैं।

    कब और किस समय मिलेंगे ट्रंप-पुतिन ?

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन 15 अगस्त 2025 को अलास्‍का में मिलेंगे। यहां दोनों नेताओं की वार्ता अलास्‍का के एंकोरेज के पास स्थित 'जॉइंट बेस एलमेनडॉर्फ-रिचर्डसन' में होगी। यह एक सैन्य अड्डा है, जो कि रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है। ट्रंप और पुतिन की मुलाकात स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगी, उस वक्त भारत में रात के करीब 11:30 बजे रहे होंगे।

    यह भी पढ़ें- Trump Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन पूरा अमेरिका छोड़ अलास्‍का में क्‍यों मिल रहे? जानिए पूरा सीक्रेट प्लान