Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Warning: क्या लगेगा 200 प्रतिशत टैरिफ? ट्रंप की भारत और ब्राजील को खुली धमकी

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:59 PM (IST)

    Donald Trump Tariff India अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की अपनी योजना बताई है जो अमेर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Reuters)

    पीटीआई, वॉशगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगाने की फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के कुछ उत्पादों पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है। उन्होंने इसके बदले में भारतीय उत्पादों पर इसी तरह ज्यादा शुल्क लगाने का अपना इरादा दोहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के कुछ उत्पादों पर भारी टैरिफ

    अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे ट्रंप ने मंगलवार को यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में हैं, जो अमेरिका के कुछ उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने कहा, 'अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं तो हम उन पर उतना ही टैक्स लगाते हैं। लगभग सभी मामलों में वे हम पर टैक्स लगा रहे हैं और हमने उन पर कोई टैक्स नहीं लगाया है।'

    चीन पर गोलमोल जवाब दे गए ट्रंप

    उन्होंने यह टिप्पणी उस प्रश्न के जवाब में की, जिसमें उनसे चीन के साथ व्यापार समझौते की संभावना के बारे में पूछा गया था। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है तो क्या हम बदले में कुछ नहीं लेंगे। आप जानते होंगे कि वे साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं।

    ट्रंप ने दी ज्यादा शुल्क लगाने की चेतावनी

    उन्होंने कहा कि भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। ब्राजील भी बहुत अधिक शुल्क लेता है। अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं तो अच्छी बात है। लेकिन हम भी उनसे इसी तरह शुल्क लेने जा रहे हैं। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान अक्टूबर में भी इसी तरह की बात की थी और ज्यादा शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में यह दावा किया था कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर सबसे ज्यादा शुल्क लगाता है।