तो क्या बढ़ जाएगा आईफोन का दाम? गूगल-अमेजन पर लगा डिजिटल टैक्स तो ट्रंप को लगी मिर्ची, इन देशों को दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने वाले देशों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे देशों पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा और चिप निर्यात पर रोक लगाई जाएगी। ट्रंप ने अल्फाबेट मेटा और अमेजन जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स लगाने वाले देशों के खिलाफ सख्त लहजे में बात की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को धमकी दी है। सोमवार को उन्होंने धमकी दी कि जो भी देश अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स या उससे जुड़े नियम लगाएंगे, उनके खिलाफ अमेरिका भारी-भरकम टैरिफ लगाएगा और चिप निर्यात पर रोक लगाएगा।
ट्रंप का यह बयान उन देशों के लिए सख्त संदेश है, जो अल्फाबेट, मेटा और अमेजन जैसी अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों पर टैक्स लगा रहे हैं।
'चीन की कंपनियों को मिल रहा छूट और हमें...'
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर तल्ख लहजे में कहा कि वह अमेरिका की "शानदार टेक कंपनियों" के खिलाफ होने वाले किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि डिजिटल टैक्स, डिजिटल सर्विस नियम और डिजिटल मार्केट रेगुलेशन अमेरिकी टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचाने और भेदभाव करने के लिए बनाए गए हैं।
ट्रंप ने गुस्से में यह भी कहा कि ये नियम चीन की बड़ी टेक कंपनियों को पूरी तरह छूट देते हैं, जो बिल्कुल नाकाबिले-बर्दाश्त है।
'हम अपने कीमती टेक्नोलॉजी और एक्सपोर्ट पर लगाएंगे प्रतिबंध'
उन्होंने लिखा, "डिजिटल टैक्स, डिजिटल सर्विस कानून और डिजिटल मार्केट नियम अमेरिकी टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचाने और भेदभाव करने के लिए बनाए गए हैं। वे, बेशर्मी से, चीन की सबसे बड़ी टेक कंपनियों को पूरी छूट देते हैं। यह अब बंद होना चाहिए और अभी बंद होना चाहिए!"
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अपनी बेहद कीमती टेक्नोलॉजी और चिप्स पर निर्यात प्रतिबंध भी लगाएगा।
ट्रंप ने साफ चेतावनी दी, "मैं उन सभी देशों को, जो डिजिटल टैक्स, कानून, नियम या रेगुलेशन लागू करते हैं, नोटिस देता हूं कि अगर ये भेदभावपूर्ण कदम नहीं हटाए गए, तो मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर, उनके देश के अमेरिका में होने वाले निर्यात पर भारी अतिरिक्त टैरिफ लगाऊंगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।