कंप्यूटर चिप पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, इन सामानों की बढ़ जाएगी कीमत; जानिए क्या है वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंप्यूटर चिप पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स ऑटोमोबाइल और घरेलू उपकरणों की कीमतें बढ़ने का खतरा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में निर्माण करने वाली कंपनियों को टैरिफ नहीं देना पड़ेगा। कोविड-19 के दौरान चिप की कमी से ऑटोमोबाइल की कीमतें बढ़ीं।

एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह कंप्यूटर चिप पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उनके इस कदम से डिजिटल युग को गति देने वाले प्रोसेसर पर निर्भर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, घरेलू उपकरणों जैसे उत्पादों की कीमतें बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एपल के सीईओ टिम कुक के साथ बैठक के दौरान कहा, 'हम चिप और सेमीकंडक्टर पर लगभग 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। अगर आप अमेरिका में निर्माण कर रहे हैं तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा।' ट्रंप ने ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को टैरिफ से अस्थायी छूट देने के तीन महीने से ज्यादा समय बाद यह घोषणा की है।
ऑटोमोबाइल की कीमतों में बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि अमेरिका में कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनियों को आयात शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान कंप्यूटर चिप की कमी से ऑटोमोबाइल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और महंगाई में तेज वृद्धि हुई। टैरिफ से छूट देने की इस घोषणा को निवेशक एपल और अन्य प्रमुख टेक कंपनियों के लिए सकारात्मक मान रहे हैं।
इन कंपनियों ने अमेरिका में चिप और संबंधित उत्पादों का निर्माण करने के लिए भारी निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथग्रहण के बाद दिग्गज टेक कंपनियों ने अमेरिका में 1.5 ट्रिलियन डॉलर के सामूहिक निवेश का वादा किया था। इस आंकड़े में एपल के 600 अरब डॉलर के निवेश का वादा भी शामिल है। इस कंपनी ने और 100 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।