अब ट्रंप के निशाने पर मीडिया, न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का केस कराया दर्ज; लगाए ये गंभीर आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स और उसके पत्रकारों पर 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है। ट्रंप का आरोप है कि अखबार ने उनके खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें छापी हैं। उन्होंने कहा कि अखबार ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की साजिश रची है। ट्रंप ने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स अब कट्टरपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी का मुखपत्र बन चुका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर बड़ा हमला बोला है। इस बार उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स और उसके चार पत्रकारों के खिलाफ 15 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) का मानहानी का मुकदमा दायर किया है।
उनका आरोप है कि अखबार ने उनके खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें छापी थीं। फ्लोरिडा की एक अदालत में दायर इस केस में ट्रंप ने कहा है कि अखबार और पत्रकारों ने कई लेख और किताब के जरिए गलत बातें लिखीं। ये लेख 2024 के चुनाव से पहले प्रकाशित हुए थे।
ट्रंप ने क्या दावा किया?
ट्रंप का दावा है कि यह सब न्यूयॉर्क टाइम्स की लंबे समय से चली आ रही साजिश का हिस्सा है, जिसमें जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, अखबार ने सच जानने के बावजूद गलत बातें प्रकाशित की और लापरवाही दिखाई।
इस मुकदमें की घोषणा करते हुए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स झूठ फैलाता है और अब कट्टरपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी का मुखपत्र बन चुका है। हालांकि, अभी तक न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस केस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ट्रंप पहले भी कई मीडिया संस्थानों पर केस कर चुके हैं।
इससे पहले भी मीडिया संस्थान पर कर चुके हैं केस
जुलाई 2025 में ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक पर भी 10 अरब डॉलर का मानहानि का केस दायर किया था। उस समय अखबार ने ट्रंप के अमीर कारोबारी जेफ्री एपस्टीन से रिश्तों पर खबर छापी थी। ट्रंप लगातार यह कहते रहते हैं कि मीडिया झूठी खबरें फैलाता है और उनका राजनीतिक नुकसान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।