Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मजे लो...', मस्क की नई पार्टी को ट्रंप ने बताया 'मजाक'; कहा- अमेरिका को तीसरी पार्टी की जरूरत नहीं

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले को मजाकिया और गंभीर भ्रम पैदा करने वाला बताया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में टू पार्टी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से काम करती है और तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है। मस्क ने ट्रंप से नाराजगी के चलते अमेरिका पार्टी बनाने की घोषणा की थी।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:58 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने एलन मस्क की अमेरिका पार्टी को बताया भ्रमित करने वाला फैसला (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले को मजाकिया और गंभीर भ्रम पैदा करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में टू पार्टी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से काम करती है और तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने हाल ही में ट्रंप से नाराजगी के चलते 'अमेरिका पार्टी' बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने ट्रंप के बजट और टैक्स कटौती वाले बिल की आलोचना करते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया और कहा कि उनकी पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनावों में रिपब्लिकन सांसदों को चुनौती देगी।

    ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया

    ट्रंप ने एअर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मस्क की योजना को असफल होने वाली कोशिश बताया। उन्होंने कहा, "हमारे देश में हमेशा दो पार्टियों की व्यवस्था रही है। तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई। मस्क इस फैसले से मजे ले सकते हैं, लेकिन यह एक मूर्खतापूर्ण सोच है।"

    मस्क का यह कदम ट्रंप के उस बिल के विरोध में है, जिसमें टैक्स में कटौती और रक्षा क्षेत्र के खर्च को बढ़ाया गया है। इस बिल को लेकर दोनों के बीच खटास बढ़ती गई।

    टेस्ला ETF लॉन्च टला

    मस्क के इस राजनीतिक कदम का असर उनकी कंपनियों पर भी दिखने लगा है। इन्वेस्टमेंट फर्म Azoria Partners ने मस्क की कंपनी टेस्ला से जुड़े ETF को लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी है। फर्म का कहना है कि मस्क की राजनीति में बढ़ती दिलचस्पी उनके सीईओ पद की जिम्मेदारियों से टकरा रही है।

    Azoria के सीईओ जेम्स फिशबैक ने कहा, "हमें एलन से उनकी राजनीतिक योजनाओं को लेकर स्पष्टता चाहिए। टेस्ला के सीईओ के रूप में उनके कर्तव्यों पर इस निर्णय का असर पड़ सकता है।"

    डेमोक्रेट्स ने लिया राजनीतिक फायदा

    डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप और मस्क के बीच इस टकराव को अपने लिए मौका बताया है। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के प्रवक्ता अभि रहमान ने कहा, "ट्रंप की MAGA पार्टी उनके बजट बिल के बाद बिखर रही है। रिपब्लिकन अब अपनी गलतियों के लिए किसी और को दोष देने में लगे हैं।"

    बिल के तहत ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट खत्म कर दिए गए हैं, जिससे टेस्ला को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि सरकार टेस्ला और स्पेसएक्स को दी जा रही सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी पुनर्विचार कर सकती है।