ट्रंप ने बाइडन पर अमेरिकी सुरक्षा कमजोर करने का आरोप लगाया, बोले- Sleeping Joe
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर जो बाइडन और वामपंथी नेताओं की आलोचना की उन पर अपराध बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने बाइडन को सोते हुए जो और सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया। उन्होंने वामपंथियों पर हत्यारों तस्करों और गैंग सदस्यों को देश में लाने का आरोप लगाया साथ ही अमेरिका को फिर से महान बनाने का संकल्प दोहराया।

एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, वामपंथी नेताओं की कड़ी आलोचना की और उन पर अपराधों को बढ़ावा देने और देश की सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर अपने अकाउंट पर लिखा, ''सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं, विशेषकर उन कट्टर वामपंथी पागलों को जो हत्यारों, मादक पदार्थों के तस्करों, खतरनाक कैदियों, मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों, एमएस-13 गैंग के सदस्यों और पत्नी को पीटने वालों को हमारे देश में वापस लाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं।''
बाइडन के लिए कही ये बात
ट्रंप ने बाइडन को ''सोते हुए जो'' कहकर संबोधित किया और कहा कि उनकी नीतियों के कारण अमेरिका में अपराध बढ़ा। ट्रंप ने बाइडन को सबसे खराब राष्ट्रपति करार देते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे क्या कर रहे हैं।'' इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने का संकल्प दोहराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।