Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US: अब 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' नाम से जाना जाएगा अमेरिकी 'रक्षा विभाग', नाम बदलने के आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:18 AM (IST)

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें अमेरिकी रक्षा विभाग का नाम बदलकर युद्ध विभाग कर दिया गया। ट्रंप ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी थी। ट्रंप का मानना है कि वर्तमान रक्षा विभाग का नाम बहुत रक्षात्मक है और युद्ध विभाग नाम ज्यादा तत्परता दर्शाता है। रीब्रांड करने से दुनियाभर एक अधिक शक्तिशाली छवि पेश होगी।

    Hero Image
    अब'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' नाम से जाना जाएगा अमेरिकी 'रक्षा विभाग' (फाइल फोटो)

     रॉयटर, वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमेरिकी रक्षा विभाग का नाम बदलकर युद्ध विभाग कर दिया गया। ट्रंप ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी थी।

    ट्रंप का मानना है कि वर्तमान रक्षा विभाग का नाम बहुत रक्षात्मक है और युद्ध विभाग नाम ज्यादा तत्परता दर्शाता है। वहीं ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी रक्षा विभाग को रीब्रांड करने से दुनियाभर एक अधिक शक्तिशाली छवि पेश होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ डैन केन भी थे। आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया को बताया कि वह कुछ समय से पीट हेगसेथ और डैन केन के साथ इस विचार पर चर्चा कर रहे थे।

    ट्रंप ने कहा कि हमने प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध उससे पहले और बीच में सब कुछ जीता और फिर हमने जागने का फैसला किया और नाम बदलकर 'रक्षा विभाग' कर दिया, इसलिए हम 'युद्ध विभाग' जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए यह नाम "अधिक उपयुक्त" है।