Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Tesla कार में तोड़फोड़ करने वालों को मिलेगी सख्त सजा', ट्रंप सरकार ने क्यों दी ये चेतावनी?

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:41 PM (IST)

    टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के लिए ट्रंप ने नया एलान किया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह एलान किया। अमेरिका में हाल ही में टेस्ला की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ी हैं। बताया जा रहा है कि यह घटनाएं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा समर्थित क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन से जुड़ी हैं। ऐसे में ट्रंप ने सजा का एलान किया है।

    Hero Image
    ट्रंप की टेस्ला कार को लेकर बड़ी चेतावनी

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बीस साल तक की जेल हो सकती है। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह एलान किया। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बीस साल तक की जेल हो सकती है और इसमें फंड देने वाले भी शामिल हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद जैसी हैं ये घटना'

    यह चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो इस तरह की तोड़फोड़ को बढ़ावा देते हैं। अमेरिका में हाल ही में टेस्ला की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ी हैं। बताया जा रहा है कि यह घटनाएं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा समर्थित क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन से जुड़ी हैं। मस्क का कहना है कि इस तरह की हरकतें आतंकवाद जैसी हैं और इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए।

    हमलों को लेकर अटॉर्नी जनरल ने दिया था बयान 

    ट्रंप का यह बयान अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी द्वारा टेस्ला की संपत्ति पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों को घरेलू आतंकवाद से कम नहीं कहे जाने के बाद आया है और उन्होंने इन हमलों में शामिल लोगों पर गंभीर परिणाम थोपने वाली जांच की कसम खाई है, जिसमें इन अपराधों को समन्वयित करने और वित्तपोषित करने के लिए पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।'

    लास वेगास में टेस्ला वाहन क्षतिग्रस्त

    बॉन्डी ने एक बयान में कहा,

    'टेस्ला की संपत्ति पर हिंसक हमलों का झुंड घरेलू आतंकवाद से कम नहीं है। न्याय विभाग ने पहले ही कई अपराधियों पर इस बात को ध्यान में रखते हुए आरोप लगाए हैं, जिनमें पांच साल की अनिवार्य न्यूनतम सजा वाले मामले भी शामिल हैं।'

    उन्होंने कहा, हम इन हमलों में शामिल लोगों पर गंभीर परिणाम थोपने वाली जांच जारी रखेंगे, जिसमें इन अपराधों को समन्वयित करने और वित्तपोषित करने के लिए पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। बॉन्डी का यह बयान मंगलवार की सुबह लास वेगास में टेस्ला कोलिजन सेंटर में आग लगने से पांच टेस्ला वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद आया है।