'नरेंद्र मोदी महान व्यक्ति हैं', डोनल्ड ट्रंप ने फिर की प्रधानमंत्री की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की है। उन्होंने अमेरिकी राजदूत सर्जियोगोर और पीएम मोदी के बीच हाल ही में हुई बैठक के परिणामों की सराहना की। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा काफी अच्छी थी। मोदी एक महान व्यक्ति हैं। आगे बोले कि सर्जियोगोर ने मुझे बताया कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) ट्रंप से प्यार करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की (फोटो- रॉयटर)
एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की है। उन्होंने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और पीएम मोदी के बीच हाल ही में हुई बैठक के परिणामों की सराहना की।
बुधवार को ओवल ऑफिस से एफबीआई निदेशक काश पटेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने भारत के नेतृत्व और उसके उभरते वैश्विक रुख, खासकर रूस के साथ तेल व्यापार पर, पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ गोर की चर्चाओं पर एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा काफी अच्छी थी। मोदी एक महान व्यक्ति हैं। आगे बोले कि सर्जियो गोर ने मुझे बताया कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) ट्रंप से प्यार करते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व में भारत की राजनीतिक स्थिरता की प्रशंसा की और याद दिलाया कि कैसे देश में एक समय में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन होते रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं वर्षों से भारत को देख रहा हूं। यह एक अद्भुत देश है और हर साल आपको एक नया नेता मिलता है। कुछ लोग कुछ महीनों के लिए वहां रहते हैं और यह साल-दर-साल होता रहता है और मेरा मित्र लंबे समय से वहां हैं।
#WATCH | Responding to ANI's question on the meeting between US ambassador-designate Sergio Gor and PM Narendra Modi, US President Donald Trump says, "I think they were great...Modi is a great man. He (Sergio Gor) told me that he (PM Modi) loves Trump...I have watched India for… pic.twitter.com/gRHpjv2RDp
— ANI (@ANI) October 15, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।