Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में लिंग परिवर्तन पर लगा बैन, आखिर Trump ने क्यों लिया ये फैसला; बताई वजह

    ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लिंग परिवर्तन कानून पर साइन कर दिया है। ट्रंप के आदेश के मुताबिक अमेरिका में 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। हाल ही में ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने सोमवार को पेंटागन को एक समीक्षा करने का निर्देश दिया जिससे ट्रांसजेंडर को सैन्य सेवा से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिंग परिवर्तन पर रोक लगा दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका में अब लिंग परिवर्तन कराना आसान नहीं होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लिंग परिवर्तन कानून पर साइन कर दिया है। ट्रंप के आदेश के मुताबिक,  अमेरिका में 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। इस पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने एक बयान में कहा, अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में तथाकथित ‘परिवर्तन’ को वित्तपोषित, प्रायोजित, बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं देगा और वह इन विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रियाओं को प्रतिबंधित या सीमित करने वाले सभी कानूनों को सख्ती से लागू करेगा।’’

    ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने लिया सख्त फैसला 

    हाल ही में ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है।  ट्रंप ने सोमवार को पेंटागन को एक समीक्षा करने का निर्देश दिया, जिससे ट्रांसजेंडर को सैन्य सेवा से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इससे पहले ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए था, जिसमें अमेरिका में सरकारी कागजातों से ट्रांसजेडर का ऑप्शन ही हटा दिया था 

    यह भी पढ़ें: जो बाइडन गाजा में कंडोम के लिए दे रहे थे 43 करोड़ रुपये! अब ट्रंप प्रशासन ने फंड पर लगाई रोक; बताई ये वजह