अमेरिका में लिंग परिवर्तन पर लगा बैन, आखिर Trump ने क्यों लिया ये फैसला; बताई वजह
ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लिंग परिवर्तन कानून पर साइन कर दिया है। ट्रंप के आदेश के मुताबिक अमेरिका में 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। हाल ही में ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने सोमवार को पेंटागन को एक समीक्षा करने का निर्देश दिया जिससे ट्रांसजेंडर को सैन्य सेवा से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका में अब लिंग परिवर्तन कराना आसान नहीं होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लिंग परिवर्तन कानून पर साइन कर दिया है। ट्रंप के आदेश के मुताबिक, अमेरिका में 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। इस पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए।
ट्रंप ने एक बयान में कहा, अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में तथाकथित ‘परिवर्तन’ को वित्तपोषित, प्रायोजित, बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं देगा और वह इन विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रियाओं को प्रतिबंधित या सीमित करने वाले सभी कानूनों को सख्ती से लागू करेगा।’’
Today, it was my great honor to sign an Executive Order banning the chemical castration and medical mutilation of innocent children in the United States of America. Our Nation will no longer fund, sponsor, promote, assist, or support so-called “gender affirming care,” which has…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) January 29, 2025
ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने लिया सख्त फैसला
हाल ही में ट्रांसजेंडर को लेकर भी ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने सोमवार को पेंटागन को एक समीक्षा करने का निर्देश दिया, जिससे ट्रांसजेंडर को सैन्य सेवा से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इससे पहले ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए था, जिसमें अमेरिका में सरकारी कागजातों से ट्रांसजेडर का ऑप्शन ही हटा दिया था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।