'किम जोंग उन के साथ मेरे शानदार संबंध...', उत्तर कोरिया के तानाशाह को लेकर ट्रंप ने सुनाया एक जबरदस्त किस्सा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए किम जोंग उन के साथ अपने अच्छे संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन की जीत को आपदा बताया और उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंधों को सुधारने की इच्छा जताई। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित सात युद्धों को रोका जिनमें परमाणु युद्ध का खतरा था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जातीं, तो यह एक बड़ी आपदा होती। हमें लगता है कि हम उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंध में कुछ कर सकते हैं, और आप दक्षिण कोरिया के उन अन्य नेताओं की तुलना में ऐसा करने के लिए ज्यादा इच्छुक हैं जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं।"
उन्होंने यह भी कहा, "मुझे याद है जब आप ओलंपिक कर रहे थे और उत्तर कोरिया के साथ काफी तनाव था, तब आप टिकट नहीं बेच रहे थे क्योंकि कोई भी उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में विस्फोट नहीं चाहता था फिर मुझे उत्तर कोरिया से एक फोन आया, जिसमें कहा गया था कि वे ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं और वास्तव में टीमें उतारना चाहते हैं। इसके तुरंत बाद, आपने टिकट बेचना शुरू कर दिया और यह एक जबरदस्त सफलता साबित हुई।"
#WATCH | Washington DC | In a Bilateral Meeting with the President of the Republic of Korea, US President Donald Trump says, "Kim Jong Un and I have a very good relationship... If Hilary Clinton had won the election, it would have been a disaster. We think we can do something… pic.twitter.com/zr2F1mxkL9
— ANI (@ANI) August 25, 2025
मैंने भारत-पाकिस्तान सहित 7 युद्ध रुकवाए: ट्रंप
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने 7 युद्ध रोक दिए जो भड़के हुए थे... जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल थे, जो परमाणु युद्ध बनने से शायद दो हफ्ते दूर थे। वे हर जगह हवाई जहाज मार गिरा रहे थे। मुझे इस पर बहुत गर्व है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।