भारत को पसंद नहीं आया चीन से सीमा विवाद पर ट्रंप का ऑफर, जानें क्यों ठुकरा दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को सुलझाने की पेशकश की है। हालांकि भारत ने कहा कि वो द्विपक्षीय तरीके से ही इस मामले को सुलझाने में दिलचस्पी रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच हुई सैन्य गतिरोध पर चिंता जाहिर की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुआ, जिसमें चीन का मुद्दा भी था। पिछले कई सालों से चीन लगातार अपने विस्तारवादी नीतियों से भारत के लिए चिंता खड़ी कर रहा है।
डोकलाम विवाद की वजह से भारत और चीन के बीच के बीच रिश्तों में काफी दरार आ चुकी थी। भले ही चीन ने सीमा विवाद और सैन्य गतिरोध को सुलझाने के लिए कई अहम फैसले लिए, लेकिन ड्रैगन पर पूरी तरह भरोसा करना भारत के लिए सही नहीं है।
ट्रंप ने चीन-भारत सीमा विवाद पर क्या कहा है?
इसी बीच ट्रंप ने पीएम मोदी से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को सुलझाने की पेशकश की है। हालांकि, भारत ने कहा कि वो द्विपक्षीय तरीके से ही इस मामले को सुलझाने में दिलचस्पी रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य झड़पें काफी हिंसक थीं और वह मदद करना चाहेंगे।
पिछले महीने ट्रंप ने कहा था,"मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पें देखता हूं, जो काफी क्रूर हैं, और मुझे लगता है कि वे जारी रहेंगी। अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मुझे मदद करना अच्छा लगेगा क्योंकि इसे रोका जाना चाहिए। यह लंबे समय से चल रहा है और यह काफी हिंसक है।"
चीन के साथ द्विपक्षीय ढंग से ही मुद्दे सुलझाए जाएंगे: भारत
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि हमारे किसी भी पड़ोसी के साथ हमारे जो भी मुद्दे हैं, हमने इन मुद्दों से निपटने के लिए हमेशा द्विपक्षीय दृष्टिकोण अपनाया है। बताते चलें कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को भी सुधारने की पेशकश की थी। इसपर भी भारत ने उनसे कहा था कि द्विपक्षीय तरीके से हम ऐसे मुद्दों को सुलझाने में सक्षम हैं।
गाजा को लेकर ट्रंप के बयान से मची है खलबली
बता दें कि ट्रंप ने एलान किया है कि वो गाजा पर अमेरिकी सेना भेजेंगा। गाजा का फिर से पुनर्विकास किया जााएगा। हालांकि, अमेरिका ने गाजा से फलस्तीनियों को निकालने की बात कही है, जिससे दुनिया में हंगामा मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।