Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल क्यो नहीं हो रहे PM मोदी, क्या है भारत का स्टैंड?
Trump oath ceremony डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। अटकलें लगाई जा रही थी कि पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Trump Oath Ceremony। डोनाल्ड ट्रंप, 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिका के इतिहास के सबसे अमीर राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास होने वाली है।
इस मौके पर वॉशिंगटन डी सी में दुनिया के ज्यादातर ग्लोबल लीडर्स (Global Leaders) एक साथ दिखेंगे। यूं तो अमेरिका के शपथ ग्रहण समारोह में वैश्विक नेताओं को नहीं बुलाया जाता है, लेकिन इस बार नियम बदला जा रहा है।
(3).jpg)
पीएम मोदी की जगह एस जयशंकर क्यों?
अटकलें लगाई जा रही थी कि पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, इतिहास में कभी भी कि भारत के प्रतिनिधि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में कभी शामिल नहीं हुए।
भारत सरकार के उच्च सूत्रों ने जानकारी दी कि हमारा उद्देश्य अमेरिका के दोनों दलों, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के साथ समान संबंध बनाए रखना है। भारत ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि अमेरिका से साथ उसके संबंध किसी एक राजनीतिक दल तक सीमित न रहें। भले ही ट्रंप के साथ पीएम मोदी की अच्छी दोस्ती है, लेकिन भारत अपने कूटनीतिक संतुलन को बनाए रखना चाहता है।

इन नेताओं को मिला न्योता
नेताओं की बात करें तो सबसे चौंकाने वाला नाम शी जिनपिंग का है। अमेरिका और चीन का रिश्ता जगजाहिर है। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जैसे नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बात करें भारत की तो पीएम मोदी नहीं जाने वाले। विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
.jpg)
किन नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण?
लगभग दुनिया के 80 राजनेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और बांग्लादेश को न्योता ही नहीं मिला। रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भी न्योता नहीं भेजा गया है।
दुनिया के दिग्गज रहेंगे मौजूद
बात करें बिजनेसमैन की तो Meta, Amazon and Open AI, Google, Apple के CEO's सेरेमनी में शिरकत करेंगे। एलन मस्क तो रहेंगे ही।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 200 मिलियन डॉलर फंड रेज किए गए। दुनिया के सभी बड़े Tech Giants और बिजनसमैन ने फंड दिए। जिन लोगों ने 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा फंड डोनेट किया, उन्हें 6 पास दिए गए।
हालांकि,फिर भी सारे VIP पास सोल्ड आउट हो जाने की वजह से कुछ बड़ी हस्तियों को पास तक नहीं मिल सका। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शपथ ग्रहण समारोह कितना खास होने वाला है।
ट्रंप कहां लेंगे शपथ?
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के सामने आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप उद्घाटन भाषण भी देंगे। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप के पहले भाषण पर दुनिया भर की निगाहें हैं।
.jpg)
चुनाव में कमला हैरिस को दी थी मात
6 जनवरी को ट्रंप की चुनावी जीत को उनके शपथ ग्रहण से पहले प्रमाणित कर दिया गया था, जिसमें किसी भी सांसद ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी, क्योंकि सदन में राज्यों की संख्या की घोषणा की गई थी। डोनाल्ड ट्रंप को 312 चुनावी वोट मिले, जबकि कमला हैरिस को 226 वोट मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।