'अब कश्मीर का समाधान भी निकल सकता है...', भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद ट्रंप ने किया नया दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई की सुबह एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सराहना की है। उन्होंने लिखा मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है। ट्रंप ने पोस्ट किया मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था।

पीटीआई, वाशिंगटन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह किया था। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया था।
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में काफी ज्यादा बौखलाहट थी और फिर पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नाकाम कर दिया था।
भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के चार एयरबेस को निशाना बनाकर उसे तबाह कर दिया। धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ता गया और स्थिति काफी ज्यादा नाजुक होती चली गई।
उधर पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ती गई और फिर सामने आया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए मान गए हैं।
शनिवार को हुआ सीजफायर का एलान
शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर का एलान हुआ। हालांकि, इसके कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर ड्रोन्स भेजे गए और सीजफायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन, कुछ ही समय में स्थिति फिर सामान्य हो गई।
दोनों देशों के बीच समझौता कराने के पीछे ट्रंप का काफी बड़ा हाथा माना जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया था कि उन्होंने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पूरी रात भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बात की और फिर पीएम मोदी से भी बातचीत की गई, जिसके बाद सीजफायर का समझौता दोनों देशों के बीच हुआ था।
'कश्मीर का समाधान निकाला जा सकता है या नहीं'
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई की सुबह एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सराहना की है। उन्होंने लिखा, "मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है।"
US President Donald Trump posts, "I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan... I am proud that the USA was able to help you arrive at this historic and heroic decision. While not even discussed, I am going to increase trade… pic.twitter.com/SSHkoYcChD
— ANI (@ANI) May 11, 2025
ट्रंप ने पोस्ट किया, "मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था। हालांकि इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या इतने सालों के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है।"
'भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बढ़ाएंगे व्यापार'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि यह देखा जा सके कि 'हजार सालों' के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकल सकता है या नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।